बड़ी खबरें

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज नामांकन के बाद लखनऊ में तीसरा दौरा, गोमती नगर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में होंगे शामिल 6 घंटे पहले बीजेपी नेता सुशील मोदी का आज दिल्ली से पटना लाया जाएगा पार्थिव शरीर, अंतिम संस्कार में शामिल होंगे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 6 घंटे पहले बारिश के कारण गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर, GTऔर KKR के बीच होने वाला 63वां मुकाबला किया गया रद्द 6 घंटे पहले आईपीएल 2024 में आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा 64वां मुकाबला, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम खेला जाएगा मैच 6 घंटे पहले NVS में 1377 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, 40 साल तक के उम्मीदवारों को मौका 6 घंटे पहले रेलवे प्रोटेक्‍शन फोर्स में 4 हजार 6 सौ 60 SI और कॉन्‍स्‍टेबल भर्ती की आज लास्‍ट डेट, ऑफिशियल वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर कर सकते हैं आवेदन 6 घंटे पहले हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अपरेंटिस के कुल 324 पदों पर निकाली भर्ती, 20 मई से 24 मई 2024 के बीच होगा वॉक-इन इंटरव्यू 6 घंटे पहले पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी भी साथ में मौजूद रहे 5 घंटे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन 3 घंटे पहले

आज कोलकाता में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा मुकाबला, 2 बजे से शुरु होगा मैच

Blog Image

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आज  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 37वां मैच खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। वहीं आज मौसम विभाग की तरफ से कोलकाता में बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है। अगर मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा। 

दोनों टीमों में हैं दिग्गज खिलाड़ी-

आपको बता दे कि भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। भारत लगातार सात जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है। यदि इस मैच में भारत- दक्षिण अफ्रीका को हरा देता है तो वह पहले स्थान पर बना रहेगा। हालांकि मैच के लिए टीमों की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन दोनों टीमों के पास मजबूत लाइन-अप हैं। भारत के पास विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के पास क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्कराम और केशव महाराज जैसे खिलाड़ी हैं।

दोनों ही टीमें पहुंच चुकी है सेमीफाइनल में- 

टीम इंडिया की नजर लगातार आठवीं जीत पर होगी। वह इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारी है। वह लगातार 13 मैचों से जीत रही है। भारत ने इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमों को हराया है। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका ने भी दमदार प्रदर्शन किया है। उसने सात मैचो में से छह मैच जीते हैं। उसे एकमात्र हार नीदरलैंड के खिलाफ मिली है। भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं, लेकिन दोनों टीमों के लिए यह मैच एक अच्छा मौका होगा कि वे अपनी तैयारियों को परख सकें।
 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें