बड़ी खबरें

लखनऊ में इंडिया गठबंधन ने की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अखिलेश यादव रहे मौजूद 8 घंटे पहले IRCTC लखनऊ से धार्मिक और हिल स्टेशनों की कराएगा सैर, चार स्पेशल ट्रेनों से कर सकेंगे भ्रमण 8 घंटे पहले 1500 फीट ऊपर से गिराया पोर्टेबल हॉस्पिटल,आगरा में एयरफोर्स का सफल ट्रायल, दुर्गम इलाकों में 8 मिनट में मिलेगा इलाज 8 घंटे पहले 1500 फीट ऊपर से गिराया पोर्टेबल हॉस्पिटल,आगरा में एयरफोर्स का सफल ट्रायल, दुर्गम इलाकों में 8 मिनट में मिलेगा इलाज 8 घंटे पहले श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई आज, ईदगाह कमेटी और वक्फ बोर्ड के वकील रखेंगे दलीलें 8 घंटे पहले यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी मौका आज, ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकतें हैं आवेदन 8 घंटे पहले UPSSSC ने जारी किया वन रक्षक भर्ती परीक्षा शेड्यूल, 709 पदों पर होगी भर्तियाँ 8 घंटे पहले भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय में समर वर्कशॉप आज से शुरू, 2 साल के बच्चों से लेकर 93 वर्ष तक के बुजुर्ग हो सकते हैं शामिल 8 घंटे पहले लखनऊ के नेशनल कॉलेज में 2 नए कोर्स शुरू, होटल और हॉस्पिटल मैनेजमेंट की होगी पढ़ाई 8 घंटे पहले

भारत और अफगानिस्तान के बीच आज तीन मैचों की टी-20 सीरीज का खेला जाएगा पहला मुकाबला

Blog Image

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरु होगा। हालांकि, मोहाली में इन दिनों मौसम काफी खराब है। न्यूनतम तापमान 5-6 डिग्री सेल्सियस के आसपास है और सूर्यास्त के बाद भारी ओस पड़ती है। ऐसे मौसम में मैच खेलना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में अगर मौसम खराब रहता है तो मैच रद्द कर दिया जा सकता है।

विराट कोहली नहीं खेल पाएंगे मैच

आपको बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल 5 टी20 मैच खेले गए हैं और यह छठा मैच है। इनमें से भारत ने 4 मैच जीते हैं और एक मुकाबला बेनतीजा रहा। अभी तक भारत अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 क्रिकेट में एक भी मैच नहीं हारा है। ऐसे में दोनों टीमों का फोकस जीत के साथ सीरीज में शुरुआत करने पर होगा। इस सीरीज से नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो रही है। उनके साथ विराट कोहली को भी चुना गया था, लेकिन वह पारिवारिक कारणों के चलते मुकाबला नहीं खेलेंगे। हालांकि, कोहली अगले दो टी20 के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

भारतीय टीम के खिलाड़ी-

बता दें कि भारतीय टीम में रोहित शर्मा की कप्तानी में यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार होंगे।

अफगानिस्तान की टीम के खिलाड़ी-

वहीं अफगानिस्तान की टीम में हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़ादरान (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़ादरान, मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मुजीब उर रहमान, कैस अहमद, नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी होंगे।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें