बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 21 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 20 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 14 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 14 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 14 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 14 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 14 घंटे पहले

वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज का सबसे बड़ा मुकाबला आज, अहमदाबाद में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

Blog Image

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज का आज सबसे बड़ा मुकाबला यानी भारत -पाकिस्तान के बीच मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसकी शुरूआत दोपहर 2 बजे से होगी। इसके आधे घंटे पहले टॉस होगा। देखना होगा कि आज की बाजी किसके हाथ लगेगी। क्योंकि भारत पिछले 5 वनडे में से 4 में जीत हासिल कर चुका है। केवल एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। जबकि पाकिस्तान ने 5 में से 3 में जीत और 2 में हार का सामना किया है।

गिल की वापसी लगभग तय-

आज होने वाले इस खास मैच में टीम इंडिया के रेगुलर ओपनर शुभमन गिल की वापसी  हो सकती है। शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि शुभमन गिल  99 फीसदी  सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन उन्हे प्लेइंग-11 में शामिल किए जाने का फैसला मैच से पहले ही लिया जाएगा। आपको बता दें कि शुभमन को डेंगू हो गया था, जिसकी वजह से वे सोमवार 9 अक्टूबर को चेन्नई के अस्पताल में भर्ती भी हुए थे। गिल अब इससे रिकवरी कर चुके हैं। उन्होंने 12 और 13 अक्टूबर को नेट प्रैक्टिस भी की थी जिसे देखते हुए उनके आज के मैच में वापसी करने की उम्मीद है। डेंगू की वजह शुभमन ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के मैच नहीं खेल पाए थे।

ईशान किशन की जगह शुभमन गिल-

अगर शुभमन फिट हुए  तो टीम इंडिया ईशान किशन की जगह उन्हें शामिल कर सकती है। अगर पिच पर पेसर्स के लिए थोड़ी भी मदद रही तो शार्दूल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को भी प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है। इन 2 प्लेयर्स के अलावा टीम में और किसी बदलाव की संभावना बहुत कम है।

कोहली भारत के टॉप बैटर-

इस वर्ल्ड कप में भारत से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम 140 रन हैं। वहीं बॉलर्स में जस जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लिए हैं। इन दोनों पर आज के मैच में भी सभी निगाहें बनी रहेंगी। 

हसन अली पाकिस्तान के टॉप बॉलर-

पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में फखर जमान को बेठाकर अब्दुल्लाह शफीक को मौका दिया था। शफीक ने सेंचुरी लगाकर टीम को जीत दिलाई थी।  वहीं दूसरे ओपनर इमाम-उल-हक  फ्लॉप हो गए थे।  ऐसे में टीम इमाम की जगह फखर को मौका दे सकती है।इसके अलावा प्लेइंग-11 में किसी और तरह के बदलाव की संभावना नहीं है। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 199 रन बनाए हैं। वहीं हसन  अली के नाम टीम में सबसे ज्यादा 6 विकेट हैं।

दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में तीसरा मैच-

भारत और पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप में अपना-अपना तीसरा मैच खेलेंगे।  भारत ने पहले मैच में 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया  को हराया था। वहीं दूसरे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। दूसरी ओर पाकिस्तान भी अपने दोनों शुरूआती मैच जीता है। उसने पहले मैच में नीदरलैंड और दूसरे मैच में श्रीलंका को हराया था।

भारत और पाकिस्तान की स्थिति-

पिछले 5 वनडे में से 4 में जीत मिली। केवल एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। जबकि पाकिस्तान ने 5 में से 3 में जीत हासिल की थी और 2 में हार का सामना करना पड़ा था।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें