बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में गोरखनाथ मंदिर में नागपंचमी के अवसर पर पहली बार होगी राज्य कुश्ती प्रतियोगिता

Blog Image

हर साल नागपंचमी पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जाती थी। इस बार यह प्रतियोगिता राज्य स्तरीय होगी। यह प्रतियोगिता 20 और 21 अगस्त को होगी। फाइनल मैच में विजेताओं को प्रोत्साहित करने के लिए 21 अगस्त को सीएम योगी भी क्रीड़ास्थल पर मौजूद रहेंगे। जिसमें जीतने वाले पहलवानों को सीएम योगी के हाथों लाख रुपये की इनामी राशि मिलेगी। 

प्रतियोगिता के प्रकार 

दरअसल यूपी में नागपंचमी अवसर पर कुश्ती, अखाडा, खो-खो कब्बडी जैसे देशी खेल खेले जाते हैं। गोरखनाथ मंदिर में इस पर्व पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस बार कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रतियोगिता का स्वरुप राज्यस्तरीय कर दिया गया है। इस बार प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में खेली जाएगी। जिसमें 74 किग्रा से अधिक के लिए उत्तर प्रदेश केसरी , 60 से 70 किग्रा के लिए उत्तर प्रदेश कुमार और 50 से 60 किग्रा और 15 वर्ष से कम के लिए वीर अभिमन्यु कुश्ती आयोजित की जाएगी। जिसमें विभिन्न मंडलों, कुश्ती छात्रावासों और खेल महाविद्यालयों के पहलवान भाग लेंगे।

 पुरस्कार 
उत्तर प्रदेश केसरी के विजेता को 1.01 लाख रुपये नकद और गदा और उपविजेता को 51,000 रुपये का पुरस्कार मिलेगा। उत्तर प्रदेश कुमार वर्ग में विजेता को 51,000 रुपये नकद और गदा और उपविजेता को 25,000 रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। वीर अभिमन्यु के विजेता को 51,000 रुपये नकद और गदा और उपविजेता को 25,000 रुपये दिया जायेगा। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें