बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 19 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 17 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 12 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 12 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 12 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 12 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 12 घंटे पहले

यूपी में खेलों को मिलेगा बढ़ावा, सरकार निजी क्षेत्र की खेल अकादमियों को देगी मदद

Blog Image

खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध यूपी सरकार निजी क्षेत्र की खेल अकादमियों को भी मदद देगी, इसके लिए सरकार ने अपनी खेल नीति में परिवर्तन किया है। इससे खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराने के प्रयासों में मदद मिलेगी। सीएम योगी ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए ये बात कही। योगी ने इस अवसर पर कुश्ती के विजेताओं को पुरस्कृत किया।

 सरकार ने किया खेल नीति में बदलाव-

उत्तर प्रदेश केसरी का किताब को गौतमबुद्ध नगर के जोंटी कुमार, उत्तर प्रदेश कुमार का किताब स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर के सौरभ यादव और वीर अभिमन्यु का किताब गोरखपुर के आदित्य यादव को दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए अब तक निजी क्षेत्र के खेल अकादमियों को सरकारी मदद नहीं मिलती थी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने नीति में बदलाव करते हुए उन्हें मदद देने की व्यवस्था बनाई है। इसका कारण यह है कि कई खिलाड़ी निजी अकादमियों से प्रशिक्षण प्राप्त कर आगे बढ़े हैं। निजी अकादमियों को सरकार का सहयोग मिलने से खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए और अवसर मिलेंगे। 

खेलो इंडिया, सांसद खेल स्पर्धा से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन-

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में खेलो इंडिया अभियान, सांसद खेल स्पर्धा और फिट इंडिया मूवमेंट से गांव-गांव और खिलाड़ियों को जो प्रोत्साहन मिला है उसका परिणाम है कि आज हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। खेल गतिविधियों को बढ़ा रही सरकार योगी ने कहा है कि, प्रदेश में खेल के प्रति रुचि और खेल की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए हर गांव में खेल के मैदान में ओपन जिम विकसित किया जा रहे हैं। जिला स्तर पर स्टेडियम ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। 

खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए हो रहे काम- 

सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में दो अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम 77 स्टेडियम 68 बहुउद्देशीय स्पोर्ट हॉल, 39 तरणताल  14 सिंथेटिक हॉकी मैदान, 36 जिम, तीन सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, 19 डोकमैट्री, 16 बॉस्केटबॉल स्टेडियम, 11 कुश्ती हॉल, 11 वेट लिफ्टिंग हॉल बनाए जा चुके हैं। तीन स्पोर्ट्स कॉलेज बच्चों व 44 छात्रावासों के जरिए कई प्रकार के खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही मेरठ में मेजर ध्यानचंद के नाम पर प्रदेश के पहले और विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है। 

खिलाड़ियों को प्रतिमाह वित्तीय सहायता-

सीएम ने कहा कि अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, खेल रत्न व खेल के क्षेत्र में पद्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए सरकार ने प्रतिमाह ₹20000 रुपये की सहायता की व्यवस्था की है। इसके साथ ही अशक्त अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को प्रतिमाह ₹10000,राष्ट्रीय खिलाड़ियों को 6000 तथा राज्यस्तरीय खिलाड़ियों को प्रतिमाह ₹4000 की वित्तीय सहायता स्वीकृत की गई है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें