बड़ी खबरें
नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में चल रही मोटी-3 रेस स्पेन के जाउमे मासिया ने जीत ली है। इन्हें प्लस 25 पाइंट मिले हैं जबकि सेकेंड पोजिशन पर रहे काइतो टोबा जिनको 20 पाइंट मिले हैं। जबकि 16 पाइंट के साथ अयुम्यू सस्की तीसरे नंबर पर रहे हैं। काइतो और अयुम्यू जापान के रहने वाले हैं। वहीं, यहां पहुंचे सीएम योगी ने MotoGP में बाइक के साथ फोटो खिंचवाई और साथ ही हेलमेट पर ऑटोग्राफ भी दिया।
मोटो-2 और MotoGP की फाइनल रेस-
अब मोटो-2 और MotoGP की फाइनल रेस शुरू हो गई है। ये 18 लैप्स की होगी। मोटो-2 रेस शुरू होने के पहले ही लैप में स्टार्टिंग पाइंट से टर्न-1 पर एक साथ पांच बाइक आपस में भिड़ गईं। एक के ऊपर एक बाइक चढ़ गईं गनीमत ये रही कि तीनों राइडर बाल-बाल बच गए।
MotoGP रेस देखने पहुंचे क्रिकेटर और अभिनेता-
मोटोजीपी रेस देखने बीआईसी ग्राउंड में क्रिकेटर शिखर धवन और अभिनेता जॉन अब्राहिम पहुंचे। जॉन अब्राहिम ने कहा कि MotoGP बहुत ही ऐतिहासिक है। काफी कुछ सीखना पड़ता है। जैसे की सेफ राइडिंग। आज के ये यंगस्टर नियम का पालन करके बाइक चला रहे हैं। जबकि यहां 34 डिग्री सेल्सियस में प्रोफेशनल राइडर हेलमेट , सूट पहन कर बाइक राइड कर रहे हैं। हम लोगों को राइडर से बहुत कुछ सीखना चाहिए। बाइकिंग बहुत ही सेफ है, ट्रेक पर बच्चों को आकर सिखाए जैसे हमारे इंडियन आइडल स्टॉर हैं। वैसे ही मोटोजीपी स्टॉर भी होना चाहिए।
यूपी में सबसे ज्यादा युवा, मोटोजीवी -
BCI के कॉन्क्लेव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि मोटो जीपी मोटर साइकिल रेसिंग प्रतियोगिता है। यूपी में 25 करोड़ की आबादी में सबसे ज्यादा युवा हैं। स्पोर्ट को डेवलप करने के लिए यूपी में ज्यादा संभावना है। मोटोजीपी में एक लाख से ज्यादा टिकट की बिक्री की जा चुकी है।
Baten UP Ki Desk
Published : 24 September, 2023, 3:12 pm
Author Info : Baten UP Ki