बड़ी खबरें
कहते है अगर दिल में जज्बा हो जिंदगी में कुछ कर दिखाने का तो उम्र मायने नहीं रखती, और ऐसी ही कुछ कर दिखाने का साहस किया है 103 साल की बुजुर्ग महिला कलावती ने जिन्होंने काशी सांसद खेल प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन कराकर सबको अचंभित कर दिया है। तो आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं कलावती जो दौड़ लगाने के लिए तैयार हैं।
100 मीटर की दौड़ में भाग लेंगी कलावती-
103 साल की उम्र में कई महिलाओं और युवाओं के लिए पेरणा बनीं कलावती वाराणसी के सांसद खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। इलाहाबाद के परमांनपुर की रहने वाली कलावती ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीति “खेलेगा भारत तो खिलेगा भारत” से इतना प्रभावित हो गईं कि इन्होंने वाराणसी में होने वाली सांसद खेल प्रतियोगिता की 100 मीटर की दौड़ में भाग लेने के लिए वाराणसी जाकर अपना पंजीकरण करवाया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह देश के प्रधानमंत्री मोदी जी की नीति ‘खेलेगा भारत तो खिलेगा भारत’ से प्रभावित होकर इस प्रतियोगिता में शामिल होने का निर्णय लिया है। कलावती का कहना है कि अगर आपके दिल में कुछ करने का जज्बा हो तो उम्र मायने नहीं रखती। उन्होंने युवाओ और महिलाओं से इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक हिस्सा लेने की अपील की है। ताकि भारत खेलों में भी सुपर पावर बन सके।
कैसे होती है प्रतियोगिता कौन ले सकता है भाग-
आपको बता दें कि यह खेल प्रतियोगिता पहले ग्राम सभा स्तर पर, फिर न्याय पंचायत, विकास क्षेत्र व अंतिम में जिला स्तर पर खेला जाएगा। ग्राम सभा स्तर पर प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इसके लिए तिथियों की भी घोषणा कर दी गई है। वहीं खेल प्रतियोगिता के नामांकन को लेकर खंड विकास अधिकारी सेवापुरी राजेश सिंह ने बताया कि नांमाकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक चलेगी। प्रतियोगिता ग्राम पंचायत स्तर पर 16 से 18 अक्टूबर न्याय पंचायत 20, 21 अक्टूबर विकासखंड स्तर पर 27 से 30 तथा जिला स्तर पर 2 से 5 नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी। पहले इस प्रतियोगिता में कुल 21 खेल शामिल थे। इस बार क्रिकेट साइकिल रेस शूटिंग हॉकी फुटबॉल सहित अन्य 6 खेलों को भी शामिल कर लिया गया है, जिसके बाद अब खेलों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है।
Baten UP Ki Desk
Published : 7 October, 2023, 3:45 pm
Author Info : Baten UP Ki