बड़ी खबरें

लखनऊ में इंडिया गठबंधन ने की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अखिलेश यादव रहे मौजूद 9 घंटे पहले IRCTC लखनऊ से धार्मिक और हिल स्टेशनों की कराएगा सैर, चार स्पेशल ट्रेनों से कर सकेंगे भ्रमण 9 घंटे पहले 1500 फीट ऊपर से गिराया पोर्टेबल हॉस्पिटल,आगरा में एयरफोर्स का सफल ट्रायल, दुर्गम इलाकों में 8 मिनट में मिलेगा इलाज 9 घंटे पहले 1500 फीट ऊपर से गिराया पोर्टेबल हॉस्पिटल,आगरा में एयरफोर्स का सफल ट्रायल, दुर्गम इलाकों में 8 मिनट में मिलेगा इलाज 9 घंटे पहले श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई आज, ईदगाह कमेटी और वक्फ बोर्ड के वकील रखेंगे दलीलें 9 घंटे पहले यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी मौका आज, ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकतें हैं आवेदन 9 घंटे पहले UPSSSC ने जारी किया वन रक्षक भर्ती परीक्षा शेड्यूल, 709 पदों पर होगी भर्तियाँ 9 घंटे पहले भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय में समर वर्कशॉप आज से शुरू, 2 साल के बच्चों से लेकर 93 वर्ष तक के बुजुर्ग हो सकते हैं शामिल 8 घंटे पहले लखनऊ के नेशनल कॉलेज में 2 नए कोर्स शुरू, होटल और हॉस्पिटल मैनेजमेंट की होगी पढ़ाई 8 घंटे पहले

103 साल की बुजुर्ग के हौसले को सलाम, काशी सांसद खेल प्रतियोगिता में दौड़ लगाएंगी कलावती

Blog Image

कहते है अगर दिल में जज्बा हो जिंदगी में कुछ कर दिखाने का तो उम्र मायने नहीं रखती, और ऐसी ही कुछ कर दिखाने का साहस किया है 103 साल की बुजुर्ग महिला कलावती ने जिन्होंने काशी सांसद खेल प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन कराकर सबको अचंभित कर दिया है। तो आइए आपको बताते हैं कि कौन हैं कलावती जो दौड़ लगाने के लिए तैयार हैं।

100 मीटर की दौड़ में भाग लेंगी कलावती-

103 साल की उम्र में कई महिलाओं और युवाओं के लिए पेरणा बनीं कलावती वाराणसी के सांसद खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। इलाहाबाद के परमांनपुर की रहने वाली कलावती ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीति “खेलेगा भारत तो खिलेगा भारत” से इतना प्रभावित हो गईं कि इन्होंने वाराणसी में होने वाली सांसद खेल प्रतियोगिता की 100 मीटर की दौड़ में भाग लेने के लिए वाराणसी जाकर अपना पंजीकरण करवाया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह देश के प्रधानमंत्री मोदी जी की नीति ‘खेलेगा भारत तो खिलेगा भारत’ से प्रभावित होकर इस प्रतियोगिता में शामिल होने का निर्णय लिया है। कलावती का कहना है कि अगर आपके दिल में कुछ करने का जज्बा हो तो उम्र मायने नहीं रखती। उन्होंने युवाओ और महिलाओं से इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक हिस्सा लेने की अपील की है। ताकि भारत खेलों में भी सुपर पावर बन सके। 

कैसे होती है प्रतियोगिता कौन ले सकता है भाग-

आपको बता दें कि यह खेल प्रतियोगिता पहले ग्राम सभा स्तर पर, फिर न्याय पंचायत, विकास क्षेत्र व अंतिम में जिला स्तर पर खेला जाएगा। ग्राम सभा स्तर पर प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इसके लिए तिथियों की भी घोषणा कर दी गई है। वहीं खेल प्रतियोगिता के नामांकन को लेकर खंड विकास अधिकारी सेवापुरी राजेश सिंह ने बताया कि नांमाकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक चलेगी। प्रतियोगिता ग्राम पंचायत स्तर पर 16 से 18 अक्टूबर न्याय पंचायत 20, 21 अक्टूबर विकासखंड स्तर पर 27 से 30 तथा जिला स्तर पर 2 से 5 नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी। पहले इस प्रतियोगिता में कुल 21 खेल शामिल थे। इस बार क्रिकेट साइकिल रेस शूटिंग हॉकी फुटबॉल सहित अन्य 6 खेलों को भी शामिल कर लिया गया है, जिसके बाद अब खेलों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें