बड़ी खबरें
टी20 के दिग्गज खिलाड़ी रह चुके रैना इन दिनों नई पारी की शुरुआत को लेकर खासा चर्चा में हैं। दरअसल वह इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग में यूपी की कप्तानी करने वाले हैं। मैदान पर वापसी को लेकर सुरेश रैना खुद बहुत रोमांचित हैं। यह लीग 23 फरवरी से 3 मार्च तक देहरादून में होने वाली है।
इस टीम के कप्तान होंगे सुरेश रैना-
सुरेश रैना (आईवीपीएल) के पहले सीजन में यूपी बटालियन की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। भारत के महानतम टी20 खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले रैना उत्तर प्रदेश के लिए अपनी बल्लेबाजी क्षमता और कप्तानी दिखाने के लिए आईवीपीएल का हिस्सा बनकर खुश हैं। वह विस्फोटक बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं।
रोमांचित हैं सुरेश रैना-
सुरेश रैना ने कहा कि, मैं इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग का हिस्सा बनकर बेहद रोमांचित हूं। मैं टीम वीवीआईपी उत्तर प्रदेश के लिए खेलूंगा। मेरे लिए एक बार फिर दिग्गज क्रिकेटरों के साथ खेलने का मौका है। टीम में रैना के साथ पूर्व आईपीएल चैंपियन रजत भाटिया और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डैन क्रिश्चियन भी शामिल हैं।
सुरेश रैना अपने अनुभव के साथ IVPL में एक शानदार छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (IVPL) 23 फरवरी से 3 मार्च 2024 तक देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित और 100 स्पोर्ट्स द्वारा मैनेज IVPL वीरेंद्र सहवाग, मुनाफ पटेल, सुरेश रैना, रजत भाटिया, क्रिस गेल, प्रवीण कुमार, यूसुफ पठान, हर्शल गिब्स जैसे दिग्गजों को एक साथ ला रहा है।
ये टीमें लेंगी हिस्सा-
भाग लेने वाली टीमों में वीवीआईपी उत्तर प्रदेश, राजस्थान लीजेंड्स, रेड कार्पेट दिल्ली, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, तेलंगाना टाइगर्स और मुंबई चैंपियंस शामिल हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 13 February, 2024, 1:09 pm
Author Info : Baten UP Ki