बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

राहुल द्रविड़ की टीम फिर से संभालेगी भारतीय टीम की कमान, BCCI ने राहुल समेत स्टाफ़ का बढ़ाया कार्यकाल

Blog Image

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने आज एक बड़ी घोषणा की जिसके मुताबिक राहुल द्रविड़ को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उनका पुराना स्टाफ फिर से नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि द्रविड़ का कार्यकाल विश्व कप 2023 के साथ ही समाप्त हो गया था। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने उनकी वकालत की थी। द्रविड़ और उनका स्टाफ अगले दो साल तक भारतीय टीम को कोचिंग देगा। इस स्टाफ में पिच इंजीनियर पेड्रो मार्टिनेज, गेंदबाजी कोच बिलाल अजीज, बल्लेबाजी कोच श्रीरंग बहादुर और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर शामिल हैं। 

द्रविड़ ने कही ये बात-

भारतीय टीम का दोबारा कोच नियुक्त किए जाने पर राहुल द्रविड़ ने कहा, "मैं बीसीसीआई और चयन समिति को अपनी टीम को फिर से नियुक्त करने के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं टीम के साथ काम करना जारी रखने के लिए उत्साहित हूं।" आपको बता दें कि द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था। टीम ने लगातार 10 मैच जीते थे, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। द्रविड़ का अगला लक्ष्य अगले साल वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले टी-20 विश्व कप में भारत को चैंपियन बनाना होगा।

हमारी टीम के पास अभूतपूर्व प्रतिभा है-

राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी टीम के पास जो कौशल और प्रतिभा है वह अभूतपूर्व है। हमने जिस चीज पर जोर दिया है वह सही प्रक्रिया का पालन करना और अपनी तैयारियों पर कायम रहना है। जो कि आपको आगे ले जाने में मदद करता है। उन्होंने साथ ही बीसीसीआई को भरोसे के लिए धन्यवाद देता हूं।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें