बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

मनीषा रामदास ने भारत की झोली में 10वां मेडल, बैडमिंटन में जीता ब्रॉन्‍ज

Blog Image

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के लिए आज का दिन बेहद खास रहा, क्योंकि बैडमिंटन में भारत ने दो और पदक पक्के कर लिए हैं। नितेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। मनीषा रामदास ने बैडमिंटन महिला एकल एसयू5 में 21-12, 21-8 से जीत हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम किया। यह पेरिस पैरालंपिक में भारत का 10वां मेडल है।  वहीं, सहास यतिराज ने भी अपनी कैटेगरी में खिताबी मुकाबले के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इसके अलावा, कई अन्य इवेंट्स में भी भारत के लिए आज मेडल जीतने की संभावना बनी हुई है। भाला फेंक में सुमित अंतिल से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। सुमित ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भी पदक अपने नाम किया था और आज उनसे भी पदक की उम्मीद है।

थुलासिमथी ने जीता सिल्वर मेडल

महिला एकल SU5 फाइनल में थुलासिमथी मुरुगेसन ने सिल्वर मेडल जीता। हालांकि वे मौजूदा चैंपियन चीन की यांग किउ ज़िया से 17-21, 10-21 से हार गईं, लेकिन उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा। आज भारत के लिए पैरा बैडमिंटन में यह तीसरा पदक है, जिससे भारत के कुल पदकों की संख्या 10 हो गई है।

भारत की झोली में आया 10वां मेडल

मनीषा रामदास ने बैडमिंटन महिला एकल SU5 में 21-12, 21-8 से जीत हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम किया। यह पेरिस पैरालंपिक में भारत का 10वां मेडल है, जो कि देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

तीरंदाजी में भारत का इंडोनेशिया से मुकाबला

तीरंदाजी में मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन क्वार्टरफाइनल के लिए भारत की ओर से शीतल देवी और राकेश कुमार आज रात 8:40 बजे इंडोनेशिया की जोड़ी तियोडोरा ऑडी अयुडिया फेरेली और केन स्वागुमिलांग से भिड़ेंगे। इंडोनेशियाई जोड़ी ने राउंड 16 में इराक को 150-149 से हराया था, इसलिए मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है।

पांचवें दिन भारतीय पैरा एथलीट्स का प्रदर्शन

आज के दिन भारतीय पैरा एथलीट्स का प्रदर्शन मिश्रित रहा। निहाल सिंह और आमिर अहमद पुरुषों की 25 मीटर पिस्टल SH1 प्रतियोगिता के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाए। वहीं, नितेश कुमार ने पैरा-बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता। योगेश ने पुरुषों की डिस्कस F56 में रजत पदक हासिल किया। पैरा-बैडमिंटन में सिवराजन और नित्या श्री ने कांस्य पदक मैच हार दिया।

भारत की पदक तालिका में सुधार

नितेश कुमार के गोल्ड जीतने के बाद पैरालंपिक पदक तालिका में भारत 22वें स्थान पर आ गया है। भारत ने अब तक कुल 10 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, जिसमें से नितेश कुमार का स्वर्ण पदक भी शामिल है।

निहाल सिंह और आमिर अहमद ने फाइनल में नहीं की क्वालिफाई

निहाल सिंह और आमिर अहमद भट, जो Mens 25m पिस्टल SH1 के प्रतिभागी थे, फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके। रैपिड राउंड के फाइनल सीरीज में दोनों ने क्रमशः 93 अंक प्राप्त किए, जिससे उनके कुल अंक क्रमशः 569-7x और 568-8x हो गए। इस प्रकार, वे क्वालिफिकेशन स्टेज में 10वें और 11वें स्थान पर रहे और फाइनल में स्थान नहीं बना पाए।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें