बड़ी खबरें

'संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका 12 घंटे पहले 25 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में वन क्षेत्रों पर अतिक्रमण, MP और असम में सबसे ज्यादा 12 घंटे पहले IIT गुवाहाटी ने विकसित की बायोचार तकनीक, अनानास के छिलके-मौसमी के रेशे साफ करेंगे पानी 12 घंटे पहले बेहद खतरनाक जलवायु प्रदूषक है ब्लैक कार्बन, मानसून प्रणाली में उत्पन्न कर रहा है गंभीर बाधा 12 घंटे पहले संपत्ति का ब्योरा न देने वाले आईएएस अफसरों को करें दंडित, संसदीय समिति ने की सिफारिश 12 घंटे पहले 'राष्ट्र को मजबूत बनाती भाषाएं...,' सीएम योगी बोले- राजनीतिक हितों के लिए भावनाओं को भड़का रहे नेता 11 घंटे पहले

मनीषा रामदास ने भारत की झोली में 10वां मेडल, बैडमिंटन में जीता ब्रॉन्‍ज

Blog Image

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के लिए आज का दिन बेहद खास रहा, क्योंकि बैडमिंटन में भारत ने दो और पदक पक्के कर लिए हैं। नितेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। मनीषा रामदास ने बैडमिंटन महिला एकल एसयू5 में 21-12, 21-8 से जीत हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम किया। यह पेरिस पैरालंपिक में भारत का 10वां मेडल है।  वहीं, सहास यतिराज ने भी अपनी कैटेगरी में खिताबी मुकाबले के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इसके अलावा, कई अन्य इवेंट्स में भी भारत के लिए आज मेडल जीतने की संभावना बनी हुई है। भाला फेंक में सुमित अंतिल से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। सुमित ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भी पदक अपने नाम किया था और आज उनसे भी पदक की उम्मीद है।

थुलासिमथी ने जीता सिल्वर मेडल

महिला एकल SU5 फाइनल में थुलासिमथी मुरुगेसन ने सिल्वर मेडल जीता। हालांकि वे मौजूदा चैंपियन चीन की यांग किउ ज़िया से 17-21, 10-21 से हार गईं, लेकिन उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा। आज भारत के लिए पैरा बैडमिंटन में यह तीसरा पदक है, जिससे भारत के कुल पदकों की संख्या 10 हो गई है।

भारत की झोली में आया 10वां मेडल

मनीषा रामदास ने बैडमिंटन महिला एकल SU5 में 21-12, 21-8 से जीत हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम किया। यह पेरिस पैरालंपिक में भारत का 10वां मेडल है, जो कि देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

तीरंदाजी में भारत का इंडोनेशिया से मुकाबला

तीरंदाजी में मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन क्वार्टरफाइनल के लिए भारत की ओर से शीतल देवी और राकेश कुमार आज रात 8:40 बजे इंडोनेशिया की जोड़ी तियोडोरा ऑडी अयुडिया फेरेली और केन स्वागुमिलांग से भिड़ेंगे। इंडोनेशियाई जोड़ी ने राउंड 16 में इराक को 150-149 से हराया था, इसलिए मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है।

पांचवें दिन भारतीय पैरा एथलीट्स का प्रदर्शन

आज के दिन भारतीय पैरा एथलीट्स का प्रदर्शन मिश्रित रहा। निहाल सिंह और आमिर अहमद पुरुषों की 25 मीटर पिस्टल SH1 प्रतियोगिता के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाए। वहीं, नितेश कुमार ने पैरा-बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता। योगेश ने पुरुषों की डिस्कस F56 में रजत पदक हासिल किया। पैरा-बैडमिंटन में सिवराजन और नित्या श्री ने कांस्य पदक मैच हार दिया।

भारत की पदक तालिका में सुधार

नितेश कुमार के गोल्ड जीतने के बाद पैरालंपिक पदक तालिका में भारत 22वें स्थान पर आ गया है। भारत ने अब तक कुल 10 मेडल अपने नाम कर लिए हैं, जिसमें से नितेश कुमार का स्वर्ण पदक भी शामिल है।

निहाल सिंह और आमिर अहमद ने फाइनल में नहीं की क्वालिफाई

निहाल सिंह और आमिर अहमद भट, जो Mens 25m पिस्टल SH1 के प्रतिभागी थे, फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके। रैपिड राउंड के फाइनल सीरीज में दोनों ने क्रमशः 93 अंक प्राप्त किए, जिससे उनके कुल अंक क्रमशः 569-7x और 568-8x हो गए। इस प्रकार, वे क्वालिफिकेशन स्टेज में 10वें और 11वें स्थान पर रहे और फाइनल में स्थान नहीं बना पाए।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें