बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

आज होगी पेरिस पैरालंपिक की ओपनिंग सेरेमनी, दुनिया देखेगी खेलों का महाकुंभ

Blog Image

फ्रांस की राजधानी पेरिस, पैरालंपिक 2024 की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस ऐतिहासिक आयोजन की शुरुआत आज यानी 28 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे एक भव्य ओपनिंग सेरेमनी से होगी। यह समारोह पेरिस के सबसे बड़े स्क्वॉयर प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड और प्रतिष्ठित चैंप्स-एलिसीस जैसे प्रसिद्ध स्थलों पर आयोजित किया जाएगा।

पेरिस के सबसे प्रसिद्ध स्थलों पर होगा आयोजन-

पेरिस पैरालंपिक 11 दिनों तक चलेगा। पारंपरिक समारोहों के विपरीत, इस बार पैरालंपिक का उद्घाटन समारोह खुले में होगा। इस समारोह में पेरिस के कुछ सबसे प्रसिद्ध स्थलों, जैसे एफिल टॉवर, प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड और ट्रोकाडेरो को भी शामिल किया जाएगा, जो इसे और भी विशेष बना देगा।

भव्य परेड के साथ होगी शुरुआत

पेरिस पैरालंपिक की ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत चैंप्स-एलिसीज पर एक भव्य परेड से होगी, जिसमें 184 देशों के प्रतिनिधिमंडल भाग लेंगे। इस समारोह में करीब 6,000 एथलीट और अधिकारी हिस्सा लेंगे। ओलंपिक डॉट कॉम से बात करते हुए ओपनिंग सेरेमनी के आर्टिस्टिक डायरेक्टर थॉमस जॉली ने बताया कि स्वीडिश कोरियोग्राफर अलेक्जेंडर एकमैन इस समारोह में विशेष परफॉर्मेंस देंगे। एकमैन का प्रदर्शन डांस के इर्द-गिर्द केंद्रित होगा, जिसमें 150 से अधिक डांसर भाग लेंगे, जिनमें कई दिव्यांग भी शामिल होंगे। एकमैन को 2016 में ओस्लो में स्वान लेक के लिए जाना जाता है, जहां उन्होंने 6,000 लीटर पानी से एक स्टेज लेक तैयार की थी।

कहां देखें पैरालंपिक की ओपनिंग सेरेमनी?

पेरिस पैरालंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी बुधवार 28 अगस्त को रात 11:30 बजे (स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे) शुरू होगी। भारत में इसे जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकेगा।

पेरिस पैरालंपिक में भारतीय ध्वजवाहक

पेरिस पैरालंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व सुमित अंतिल और भाग्यश्री यादव करेंगे। उन्हें इस सम्मानित कार्यक्रम में भारत का ध्वजवाहक चुना गया है, जो हमारे देश के लिए गर्व की बात है।

8 सितंबर तक चलेंगे पैरालंपिक खेल

17वें पेरिस पैरालंपिक खेलों का आयोजन 28 अगस्त से 8 सितंबर तक चलेगा। भारत ने इस बार अपने 84 खिलाड़ियों का अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा है, जो 12 स्पर्धाओं में भाग लेंगे। इन खिलाड़ियों के साथ 95 अधिकारी भी पेरिस में उपस्थित रहेंगे, जिससे भारतीय दल में कुल 179 सदस्य शामिल होंगे। 2021 के टोक्यो पैरालंपिक में भारत के 54 खिलाड़ियों ने नौ स्पर्धाओं में हिस्सा लिया था।

इतना है भारतीय सपोर्ट स्टॉफ-

पेरिस पैरालंपिक में भाग लेने वाले इन 95 अधिकारियों में से 77 टीम अधिकारी, 9 चिकित्सा अधिकारी (डॉक्टर), और 9 अन्य टीम अधिकारी शामिल हैं। टीम में खिलाड़ियों से ज्यादा अधिकारियों या सपोर्ट स्टाफ की संख्या होने की एक महत्वपूर्ण वजह यह है कि कई खिलाड़ियों की विशेष जरूरतों का ध्यान रखने के लिए उनके कोच और एस्कॉर्ट भी उनके साथ होंगे। जेवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल और निशानेबाज अवनि लेखरा उन प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनके निजी कोच पेरिस में होंगे। इन दोनों ने टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीते थे, और अब वे पेरिस में अपने मेडल को बरकरार रखने का प्रयास करेंगे।

भारतीय दल से रिकॉर्ड पदक लाने की उम्मीद-

भारत ने 2021 में टोक्यो पैरालंपिक में पांच स्वर्ण सहित रिकॉर्ड 19 पदक जीते थे और वह समग्र रैंकिंग में 24वें स्थान पर रहा था। इसके तीन साल बाद भारत का लक्ष्य स्वर्ण पदकों की संख्या दोहरे अंक में पहुंचाने और कुल 25 से अधिक पदक जीतना है। भारत इस बार 12 खेलों में भाग ले रहा है, जबकि टोक्यो में 54 सदस्यीय टीम ने नौ खेलों में भाग लिया था।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें