आईसीसी की नवीनतम टी-20 रैंकिंग में, हार्दिक पंड्या को ऑलराउंडर कैटेगरी में शीर्ष स्थान मिला है। उन्होंने श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस को पीछे छोड़ दिया है। ये रैंकिंग्स टी-20 वर्ल्ड कप के बाद आज यानी बुधवार को जारी की गई हैं।
हार्दिक पंड्या ने किया कमाल-
हार्दिक पंड्या का शीर्ष पर पहुंचने का कारण उनके महत्वपूर्ण प्रदर्शनों में से एक है जब वे टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महत्वपूर्ण विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई थीं। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में कुल 8 मैचों में 11 विकेट लिए और सुपर-8 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 50 रन बनाए थे। उनकी औसत 48 और कुल 144 रन थे।
टी-20 में हेड की पोजिशन कायम-
ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड आईसीसी टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं, उनकी रेटिंग 844 है। वहीं भारत के सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर हैं और उनकी रेटिंग 838 है।टी-20 के बल्लेबाजों की रैंकिंग में ट्रैविस हेड की पोजिशन अभी भी कायम है। पिछली बार जब हेड नंबर वन बने थे, तब भी उनकी रेटिंग 844 थी।
बुमराह ने आईसीसी रैंकिंग में लगाई छलांग-
जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी रैंकिंग में 12 स्थानों की छलांग लगाई है और वे टी-20 वर्ल्ड कप में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्हें टूर्नामेंट के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। इसके अलावा, दो भारतीय गेंदबाज बॉलिंग रैंकिंग के टॉप-10 में हैं।