बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

गेंदबाजों के दम पर भारत को मिला एशिया कप के फाइनल में प्रवेश, श्रीलंका को उसी के घर में 41 रन से हराया

Blog Image

भारत ने एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन का टारगेट दिया। श्रीलंका की टीम में 41.3 ओवर में 172 रन ही बना सकी। कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। उन्होंने वनडे करियर की 51वीं 50 जमाई। रोहित ने 10,000 वनडे रन भी पूरे कर लिए। टीम इंडिया ने 10वीं बार एशिया कप फाइनल में जगह बनाई है। भारत ने 7 खिताबों के साथ सबसे अधिक बार एशिया कप जीता है। रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ 2 विकेट लिए। इसी के साथ उनके वनडे एशिया कप में 24 विकेट हो गए और टूर्नामेंट इतिहास में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन गए।

लगातार 13 वनडे जीतने के बाद हारी श्रीलंका- 

श्रीलंका को लगातार 13 वनडे जीतने के बाद हार मिली है। सबसे ज्यादा लगातार वनडे जीत के मामले में टीम दूसरे नंबर पर रही है। 21 जीत के  साथ ऑस्ट्रेलिया पहला स्थान पर है। कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 49.1 एक ओवर में 213 रन पर ऑल आउट हो गई जवाब में श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवर में 172 रन ही बना सकी।

वेल्लालागे को प्लेयर ऑफ द मैच-

श्रीलंका से 20 साल के ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे ने 5 विकेट लिए। उन्होंने दूसरी पारी में 42 रन की नॉट आउट पारी भी खेली। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला है।

भारत एशिया कप के फाइनल में-

सुपर 4 स्टेज में भारत के चार पॉइंट्स हैं अब 14 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला नॉकआउट की तरह होगा। दोनों ही टीमों के दो-दो पॉइंट्स हैं। इनमें से जो टीम जीतेगी वह चार पॉइंट्स के साथ फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। बांग्लादेश भारत के खिलाफ आखिरी मैच जीतने पर भी दो पॉइंट ही कर पाएगा। इसलिए वह बाहर हो चुका है। मंगलवार को प्रेमदास स्टेडियम स्पिनर का मेहरबान रहा मुकाबले में गिरे 20 में से 16 विकेट स्पिनर्स को मिले। जबकि चार पेसर्स के हिस्से आए। 

भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम-

टीम इंडिया ने टॉस जीत कर बैटिंग चुनी और भारतीय ओपनर ने 80 रनों की पार्टनरशिप कर इस फैसले को सही साबित किया। मिडिल ऑर्डर पर ईशान किशन और केएल राहुल ने संघर्षपूर्ण पारियां खेलीं। लेकिन पिछले मुकाबले के टॉप स्कोरर विराट कोहली तीन रन ही बना सके। निचले क्रम में अक्षर पटेल ने 26 रन ही बनाए। इस पारी के दौरान मेजबान स्पिनर्स ने भारतीय बल्लेबाजों की अग्नि परीक्षा ली। वनडे इतिहास में पहली बार टीम के सभी विकेट स्पिनर के खिलाफ गिरे। ऐसे में  वर्ल्डकप से पहले टीम की एक कमजोरी भी सामने आ गई। बोलिंग फील्डिंग डिपार्टमेंट में टीम का प्रदर्शन साराहनीय रहा। पेसर्स ने श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को सस्ते में पवेलियन लौटा दिया। जडेजा और कुलदीप की जोड़ी ने मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी दोनों ने अहम मौके पर विकेट दिलाए और भारत के खाते में एक और जीत आ गई।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें