बड़ी खबरें

बारिश के कारण गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर, GTऔर KKR के बीच होने वाला 63वां मुकाबला किया गया रद्द 17 घंटे पहले आईपीएल 2024 में आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा 64वां मुकाबला, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम खेला जाएगा मैच 17 घंटे पहले NVS में 1377 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, 40 साल तक के उम्मीदवारों को मौका 17 घंटे पहले रेलवे प्रोटेक्‍शन फोर्स में 4 हजार 6 सौ 60 SI और कॉन्‍स्‍टेबल भर्ती की आज लास्‍ट डेट, ऑफिशियल वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर कर सकते हैं आवेदन 17 घंटे पहले हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अपरेंटिस के कुल 324 पदों पर निकाली भर्ती, 20 मई से 24 मई 2024 के बीच होगा वॉक-इन इंटरव्यू 17 घंटे पहले पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी भी साथ में मौजूद रहे 16 घंटे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन 13 घंटे पहले

अब कोई नहीं पहन सकेगा 7 नंबर की जर्सी, धोनी की जर्सी हुई रिटायर

Blog Image

माही के नाम से फेमस दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान एमएस धोनी की 7 नंबर की जर्सी अब किसी अन्य भारतीय क्रिकेटर के लिए उपलब्ध नहीं होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी (BCCI) ने इसे रिटायर करने का फैसला कर लिया है। 

धोनी की नंबर 7 जर्सी हमेशा के लिए रिटायर-

धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। वह टेस्ट से 2014 में ही संन्यास ले चुके थे। एमएस धोनी के इंटरनेशनल रिटायरमेंट के करीब 3 साल बाद बोर्ड ने यह फैसला लिया है। इंड‍ियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने बताया कि धोनी ने अपने पूरे करियर में जिस नंबर की जर्सी पहनी थी उसे रिटायर करने का फैसला किया गया है। BCCI के एक अधिकारी के मुताबिक टीम इंडिया के खिलाड़ियों, खासकर डेब्यू करने वाले प्लेयर्स को बता दिया गया है कि वो तेंदुलकर और धोनी से जुड़े नंबरों को नहीं चुन सकते हैं। 

धोनी से पहले किसे मिला ये सम्मान-

आपको बता दें कि धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर की नंबर 10 जर्सी को भी यह सम्मान मिल चुका है। साल 2017 में  सचिन तेंदुलकर की नंबर 10 जर्सी को भी हमेशा के लिए रिटायर कर दिया गया था। 

धोनी ने जिताए इनते वर्ल्ड कप- 

धोनी का जन्म झारखंड के रांची में हुआ था तब रांची बिहार का हिस्सा हुआ करता था। धोनी ने अपनी कप्तानी में देश को 2007 में टी-20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप के अलावा 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जिताई है। दिसंबर 2014 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। 

धोनी ने खेले 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 वनडे -

धोनी ने 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 खेले हैं। इसमें उन्होंने 4,876, 10,773 और 1,617 रन बनाए हैं। धोनी ने IPL में अब तक 190 मैच में 4,432 रन बनाए हैं। उनकी कप्तानी में CSK ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में IPL का खिताब जीता था।

जर्सी रिटायर करने की पुरानी परंपरा-

दिग्गज खिलाड़ियों के जर्सी नंबर को रिटायर करने की खेल में पुरानी परंपरा रही है। इटालियन फुटबॉल लीग सीरी ए क्लब नेपोली में कोई भी खिलाड़ी 10 नंबर की जर्सी नहीं पहनता है, क्योंकि  यह नंबर डिएगो माराडोना पहनते थे। माराडोना ने अकेले दम पर 1987 और 1990 में लीग टाइटल जिताया था। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें