बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 4 घंटे पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 4 घंटे पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 4 घंटे पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 4 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 3 घंटे पहले

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत, भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराया,वेस्टइंडीज की हार का क्या रहा कारण

Blog Image

भारत में वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 200 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने वनडे सीरीज जीत ली है। भारत के 351 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की पारी महज 151 रनों पर सिमट गई।  इस तरह टीम इंडिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। टीम इंडिया ने कैरेबियन को 2-1 से हराया । भारत ने वेस्टइंडीज से लगातार 14वीं  सीरीज जीती है। भारत ने टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की है। यह कैरेबियन सरजमीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2022 में वेस्टइंडीज को उसी के घर में 119 रन से हराया था वनडे सीरीज जीतने के साथ टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप निर्णायक मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने तीनों  विभागों में दमदार प्रदर्शन किया। पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 351 रन बनाए  बनाए। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 35.3 ओवर में 151 रन पर ऑलआउट हो गई। शुभमन गिल मैन ऑफ द मैच और ईशान किशन प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।

पहले बल्लेबाजी कर टीम इंडिया ने दिया बड़ा लक्ष्य-

वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट पर  351 रन बना डाले। भारत के ओपनर शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए। शुभमन ने 92 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके जड़े, जबकि ईशान किशन ने  64 गेंदों पर 77 रन बनाए उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के जड़े। इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्य ने 4 चौके और 5 छक्कों  की मदद से 52 गेंदों पर 70 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं, संजू सैमसन ने 41 गेंदों पर 51 रनों का योगदान दिया।

वेस्टइंडीज की हार का कारण- 

352 रनों के स्कोर को चेज करते हुए  विंडीज की टीम 35.3 ओवर में 151 रन पर ऑलआउट  हो गई। टीम ने मुकाबले में  लगातार विकेट गंवाए। एक समय टीम ने 88 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। टीम को 20 के अंदर ही 3 झटके लग चुके थे। हलांकि इससे पहले, विंडीज के गेंदबाजों ने भर-भर के रन लुटाए। चार गेंदबाजों ने 7.5+ की इकोनॉमी से गेंदबाजी की। जेडन सील्स ने तो 8 ओवर में 75 रन दिए। इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर और मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाजी की। जहां शार्दूल ने 37 रन देकर चार विकेट लिए वहीं मुकेश ने 30 रन खर्च कर 3 विकेट झटक लिए।

वेस्टइंडीज की लचर गेंदबाजी- 

इस मैच में वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की बात की जाए तो रोमरियो शेफर्ड सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। रोमरियो शेफर्ड ने 10 ओवर में 73 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा अल्जारी जोसेफ,  गुदाकेश मोटे और यानिक कारियाह को 1-1 विकेट लेने में कामयाबी मिली। कुल मिलाकर देखा जाए तो वेस्टइंडीज के गेंदबाज कोई कमाल नहीं दिखा पाए जिसके चलते उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा। 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें