बड़ी खबरें
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग UWW ने गुरुवार यानी आज भारतीय कुश्ती संघ WFI की सदस्यता रद्द कर दी। UWW ने 30 मई को भारतीय कुश्ती संघ को पत्र लिखा था। इसमें कहा गया था कि अगले 45 दिन यानी 15 जुलाई तक भारतीय कुश्ती संघ का चुनाव नहीं किया गया तो सदस्यता सस्पेंड कर दी जाएगी। WFI ने अपने पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर कुछ महिला पहलवान की ओर से लगाए गए यौन शोषण के आरोपी के बाद से ही मुश्किलों में घिरी हुई है। अब संघ की सदस्यता जाने के बाद भारतीय पहलवानों को बड़ा झटका लगा है। इस फैसले के बाद भारतीय पहलवान अब 16 से 22 सितंबर के बीच सर्बिया में होने वाली पुरुषों की वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारतीय झंडे के ताले नहीं खेल पाएंगे। भारतीय पहलवानों को इस ओलंपिक क्वालीफाइंग चैंपियनशिप में UWW के बैनर तले ही खेलना होगा। इन्हें ऑथराइज्ड न्यूट्रल एथलीट यानी ANA की कैटेगरी में गिना जाएगा।
क्या है ऑथराइज्ड न्यूट्रल एथलीट यानी आना ANA-
ऑथराइज्ड न्यूट्रल एथलीट यानी ANA कैटेगरी के तहत किसी विवाद की सूरत में संबंधित देश के एथलीट इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं। इस कैटेगरी में एथलीट अपने देश के झंडे तले नहीं बल्कि प्रतियोगिता कराने वाली इंटरनेशनल संस्था के बैनर तले खेलते हैं। यही नहीं न्यूट्रल एथलीट के रूप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी अगर पदक जीतते हैं तो उन पदकों को उनके देश के मेडल्स में भी काउंट नहीं किया जाता है। मेडल जीतने की सूरत में होने वाली अवार्ड सेरेमनी में उनके देश का राष्ट्रगान भी नहीं बजाया जाता है।
भारतीय पहलवानों की बढ़ी मुश्किलें-
WFI की सदस्यता रद्द होने के बाद 16 सितंबर से सर्बिया में शुरू होने वाले वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारतीय पहलवानों को भी अब ऑथराइज्ड न्यूट्रल एथलीट के रूप में खेलना होगा। वह भारत के झंडे या WFI के बैनर तले इसमें इसमें भाग नहीं ले सकेंगे। वर्ष 2017 की IAAF वर्ल्ड चैंपियनशिप में रूस के 19 एथलीटों को न्यूट्रल एथलीट के रुप में खेलने को मंजूरी दी गई थी। 2018 की IAAF वर्ल्ड इंडोर चैंपियनशिप में 8 और 2018 की ही IAAF वर्ल्ड U20 चैंपियन 9 एथलीट ने न्यूट्रल एथलीट के रूप में हिस्सा लिया था। 2019 की यूरोपीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कुल 30 और 2019 में ही दोहा में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में कुल 29 एथलीटों ने बतौर न्यूट्रल एथलीट भाग लिया था।
Baten UP Ki Desk
Published : 24 August, 2023, 3:56 pm
Author Info : Baten UP Ki