बड़ी खबरें
जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने.. और ये सब हुआ बुधवार की रात को IPL MATCH के दौरान जब महेंद्र सिंह धोनी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में बैटिंग कर रहे थे, ठीक उसी वक्त ट्विटर पर 2.2 करोड़ ट्रेंड कर रहा था। ये IPL यानि इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के डिजिटल ब्रॉडकास्ट जिओ सिनेमा की व्यूअरशिप का आंकड़ा है। जब महेंद्र सिंह धोनी बैटिंग कर रहे थे ठीक उसी समय मैच में लगभग पूरे वक्त ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देखने वालों की संख्या 1 करोड़ से ऊपर रही। जैसे-जैसे मैच अंतिम ओवरों की ओर बढ़ता गया दर्शकों की संख्या भी बढ़ती चाली गई और एक समय वो आया जब दर्शकों की संख्या 2.2 करोड़ पहुंच गई।
ये बताता है कि आज भी एमएस धोनी का जादू क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। जिओ सिनेमा ने व्यूअरशिप के इस रिकॉर्ड को लेकर एक ट्वीट किया है। जिसमें जिओ सिनेमा ने लिखा है एक पल के लिए 2. 2 करोड़ भारतीयों ने सांसे थाम लीं। पुरानी यादें ताजा हो गईं। एक पल के लिए 20 मिलियन प्लस लोगों के लिए समय जैसे रुक गया हो। वन मोमेंट वन एमएस धोनी। इससे पहले गुजरात और चेन्नई के बीच IPL के ओपनिंग मैच में जब धोनी बैटिंग कर रहे थे तब स्टार स्पोर्टस की व्यूअरशिप 5.5 करोड़ पर पहुंच गई थी।
आपको बता दे कि आईपीएल के 16वें एडिशन को दो अलग-अलग मीडिया नेटवर्क ब्रॉडकास्ट कर रहे हैं। रिलायंस की जिओ सिनेमा के पास डिजिटल और स्टार स्पोर्ट्स के पास टेलीविजन के राइट्स हैं। जिओ सिनेमा को पूरे सीजन में प्लेटफार्म पर 52.3 करोड़ दर्शकों के आने की उम्मीद है उसने 500 से ज्यादा एडवर्टाइजर को जोड़ा है।
Baten UP Ki Desk
Published : 13 April, 2023, 5:51 pm
Author Info : Baten UP Ki