बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

WTC Final- कंगारू टीम को 269 रनों का बढ़त हासिल, सबकी नजर भारत पर

Blog Image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र का फाइनल मुकाबला चल रहा है। नौ जून को लंदन के द ओवल में खिताबी मैच की तीसरे दिन का खेल हुआ। जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को ऑलआउट कर अपनी दूसरी पारी का आगाज किया और दिन की समाप्ति तक 4 विकेट के नुकसान पर 124 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए। इसी के साथ टीम ने 296 रन से लीड हासिल की। आपको बता दें कि कंगारू टीम ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत 296 रन ही बना सकी।

शतक से चुके रहाणे 

दूसरे दिन से भारतीय टीम को संभाल रहे अजिंक्य रहाणे शतक जड़ने से चूक गए। तीसरे दिन के दूसरे सत्र के दौरान पैट कमिंस ने उन्हें कैमरून ग्रीन के हाथों आउट कराया। अजिंक्य रहाणे ने 11 चौके और एक छक्का की मदद से 129 गेंदों में 89 रन बनाए।इसके अलावा उन्होंने शार्दुल ठाकुर के साथ सातवें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी हुई। इसके अलावा उन्होंने शार्दुल ठाकुर के साथ सातवें विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी हुई। 108 गेंद पर छह चौके लगाते हुए शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने भारत के स्कोर को 300 रन के करीब पहुंचाया।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें