बड़ी खबरें
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मुकाबले में विजेता टीम को क्या मिलेगा। चलिए हम बताते हैं। 20 साल बाद यह दूसरी बार है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया 2023 के वर्ल्ड कप फाइनल में आमने-सामने हैं। 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात देकर भारतीयों का दिल तोड़ा था। भारतीय टीम आज इसका बदला लेने की पूर जोर कोशिश में है।
जीतने वाली टीम को क्या मिलेगा-
आपको बता दें कि आईसीसी इस वर्ल्ड कप को जीतने वाली टीम पर पैसों की बारिश करेगी। साथ ही सेमीफाइनल खेलने वाली और लीग स्टेज की टीमों को भी इनाम मिलेगा। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही आईसीसी ने प्राइज मनी की घोषणा कर दी थी। ICC ने टूर्नामेंट में प्राइज मनी का बजट 83.29 करोड़ रुपये रखा था। वहीं, इसमें से विजेता बनने वाली टीम को 33.31 करोड़ रुपये दिए जाने की घोषणा की थी। इसके साथ ही फाइनल में हारने वाली टीम को 16.65 करोड़ रुपये मिलेंगे।
इन टीमों को भी मिलेंगे पैसे-
सेमीफाइनल में हारने वाली न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका को 6.66 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, लीग स्टेज से बाहर होने वाली 6 टीमों इंग्लैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नीदरलैंड को भी 83.29 लाख रुपये मिलेंगे।
भारत के पास बदला लेने का मौका-
आपको बता दें कि भारत के पास ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का मौका है। साल 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 125 रन से हराकर भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया था। उस मैच में रिकी पोंटिंग ने कप्तानी पारी खेलते हुए 140 रन बनाए थे। भारत की तरफ से सहवाग ने 84 रन की पारी खेली थी। भारत के पास अहमदाबाद में उस हार का बदला लेने का आज सुनहरा अवसर है।
Baten UP Ki Desk
Published : 19 November, 2023, 2:44 pm
Author Info : Baten UP Ki