बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 10 मिनट पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 10 मिनट पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 9 मिनट पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 7 मिनट पहले

आज दर्शकों को मिलेगा डबल हेडर का डबल डोज, लखनऊ के मैदान पर होगी LSG और RR की टक्कर

Blog Image

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के इस सीजन में अबतक 42 मैच खेले जा चुके हैं और हर मुकाबले में दर्शकों का रोमांच बढ़ता  जा रहा है। इस सीजन कई बार 250 के उपर रन भी बने। इसी कड़ी में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होगा। यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम (इकाना) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार भिड़ेंगी। पिछले मैच में राजस्थान ने लखनऊ को 20 रन से हराया था।

दिल्ली-मुंबई की टक्कर-

DC और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच यह मुकाबला दिल्ली केअरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार भिड़ेंगी। पिछला मैच वानखेड़े में मुंबई ने 29 रन से जीता था।

42वें मुकाबले में ऐतिहासिक रन चेज-

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में जो कुछ 26 अप्रैल को खेले गए 42वें मुकाबले में हुआ, वो आज तक आईपीएल के इत‍िहास में नहीं हुआ। यहां तक टी20 क्रिकेट की हिस्ट्री में भी नहीं हुआ। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले खेलते हुए 261/6 रन बनाए, वहीं पंजाब किंग्स ने आठ गेंद शेष रहते ही लक्ष्य का पीछा पूरा कर लिया। 262 रन चेज कर पंजाब ने टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने का एक साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन में 259 रन चेज किए थे। कोलकाता और पंजाब के बीच मुकाबले में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 42 छक्के लगे।अब बात आती है लखनऊ में होने वाली टक्कर की जिसमें दोनों टीमें अपना दम दिखाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। तो मैच से पहले जानते हैं कि लखनऊ की पिच रिपोर्ट कैसी है?

 कैसी है लखनऊ की पिच?

लखनऊ की पिच पर IPL में स्पिनर्स ही हावी रहे। यहां लो स्कोरिंग मैच देखने को मिले और बैटर्स को रन बनाने में बहुत ज्यादा मुश्किल हुई। यहां अब तक कुल 11 IPL मैच खेले गए। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 199/8 है, जो LSG ने इसी साल पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया था। 6 मैच में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 4 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। जबकि एक मैच नो रिजल्ट रहा।

कप्तान ने  LSG के लिए जोड़े सबसे ज्यादा रन

लखनऊ का इस सीजन 9वां मैच होगा। टीम 8 में से 5 जीत और 3 हार के बाद 10 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। कप्तान केएल राहुल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। यश ठाकुर ने सबसे ज्यादा विकेट झटके।

रियान पराग RR के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन 

राजस्थान का 9वां मुकाबला होगा। टीम 8 में से महज 1 मैच हारी, जबकि 7 जीती। RR 14 पॉइंट्स के साथ टेबल में टॉप पर है। रियान पराग टीम के लीड स्कोरर हैं। उन्होंने 8 मैचों में 318 रन बनाए हैं। वहीं युजवेंद्र चहल 13 विकेट के साथ टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। आइए अब जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन


लखनऊ सुपर जायंट्स :

केएल राहुल (कप्तान & विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर और मोहसिन खान।
इम्पैक्ट प्लेयर : देवदत्त पडिक्कल।

राजस्थान रॉयल्स :

संजू सैमसन (कप्तान & विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट प्लेयर : जोस बटलर।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें