बड़ी खबरें

योगी कैबिनेट की आज होगी बैठक, दो दर्जन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी एक दिन पहले वायु प्रदूषण से यूपी और दिल्ली के लोगों की पांच साल घट गई जिंदगी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा एक दिन पहले महिलाओं से बैड टच पर सख्त महिला आयोग, सभी डीएम से बुटीक, जिम और योगा सेंटर की मांगी रिपोर्ट एक दिन पहले योगी सरकार ने दिव्यांगजनों के प्रमोशन में आने वाली बाधा की दूर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया शासनादेश एक दिन पहले उत्तर प्रदेश में दो और पुलिस मॉडर्न स्कूल होंगे स्थापित, डीजीपी ने पुलिस शिक्षा समिति की बैठक में दिए कई निर्देश एक दिन पहले यूपी के सहकारी बैंकों के खाली 100 फीसदी सीटों पर जल्द होगी भर्ती प्रक्रिया, निदेशक ने अनुमति के लिए भेजा पत्र एक दिन पहले UPSSSC, मुख्य सेविका भर्ती में 126 पद हुए कम, अब 2 हजार 567 पदों पर होगी भर्ती एक दिन पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस एक दिन पहले BHU ने जारी किया 56 स्पेशल कोर्स का बुलेटिन, 21 दिसंबर तक होगा एडमिशन, 300 से 600 रुपए तक होगी रजिस्ट्रेशन फीस एक दिन पहले काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद मामला, सुप्रीम कोर्ट ने ASI और मस्जिद प्रबंधन को नोटिस जारी किया एक दिन पहले

सुपर संडे में आज राजस्थान के पास टॉप 2 में फिनिश करने का मौका, पंजाब के पास जीत के साथ अंजाम तक पहुंचने का चांस

Blog Image

आईपीएल 2024 का ये इनक्रेडिबल सीजन अपने मुकाम पर पहुंचने वाला है। प्लेऑफ की लड़ाई भी अब खत्म हो चुकी है। इस सीजन को अपनी चार टीमें मिल चुकी हैं जिनके बीच ऐलिमिनेटर और क्वालीफायर मैच खेले जाएंगे और इन्ही में से फाइनल टीम भी मिल जाएगी। आज डबल हेडर होगा जिसमें दिन का पहला और सीजन का 69वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। आज हैदराबाद की टीम इस मैच को जीतकर टॉप 2 टीमों में जगह बनाने की दावेदारी पेश करना चाहेगी। वही पंजाब किंग्स की टीम अपने आखिरी मैच में जीत दर्ज करके सीजन का अतं करना चाहेगी।

आरसीबी प्लेऑफ में शामिल-

कल यानी 18 मई को हुए रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी।

टॉप 2 टीमों को मिलेगा एक और मौका-

आईपीएल 2024 का क्वालीफायर 1 पॉइंट टेबल की टॉप दो टीमों के बीच खेला जायेगा। यहां से जीतने वाली टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिल जायेगा वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा जो एलिमिनेटर मैच के विजेता से खेलेगी।

दोनो टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड-

आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अबतक 22 मैच खेले गए है जिसमें से 15 मैचों में हैदराबाद की टीम को जीत मिली है तो वही पंजाब किंग्स को केवल 7 मैचों में ही जीत मिल पाई है। वही दोनों टीमों के पिछले 5 मैचों के आकड़े की बात करे तो उसमें भी हैदराबाद की टीम का दबदबा रहा है। इनमें 4 मैचों में हैदराबाद की टीम को जीत मिली है वही पंजाब को मात्र 1 मैच में जीत मिल पाई है। राजीव गांधी स्टेडियम में दोनों टीमें 8 बार आमने-सामने जिसमें 7 बार एसआरएच (SRH)की टीम को जीत मिली है तो वही पीबीकेएस (PBKS)को केवल एक ही मुकाबले में जीत मिली है।

अब बात करते हैं दिन के दूसरे मुकाबले की, जो राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होगा। आज राजस्थान के पास दूसरे नंबर पर फिनिश करने का मौका है। टीम के 16 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। दूसरे स्थान वाली टीम को फाइनल ​​​​​में पहुंचने के दो मौके मिलते है। तीसरे स्थान पर फिनिश करने पर टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मैच खेलने होंगे।

दोनो टीमों का हेड टु हेड-

कोलकाता और राजस्थान के बीच IPL में अब तक कुल 29 मैच खेले गए है। इनमें से 14-14 दोनों टीमों ने जीते, जबकि एक मुकाबला नो रिजल्ट रहा। दोनों टीमों के बीच सीजन में दूसरी बार मुकाबला हो रहा है। पहले मैच में राजस्थान 2 विकेट से जीता था।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स-

यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान और युजवेंद्र चहल।

कोलकाता नाइट राइडर्स-

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें