बड़ी खबरें
वनडे एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान पर अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रिकॉर्ड 228 रनों से हराया। इससे पहले 2008 में भारत ने पाकिस्तान को 140 रन से मीरपुर के मैदान पर हराया था। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में दो विकेट पर 356 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान 32 ओवर में 128 रन ही बन सका। टीम से नसीम शाह और हरीश राव इंजरी के कारण खेलने नहीं उतरे। इस ऐतिहासिक मैच में कई रिकॉर्ड भी बने। आइए विस्तार से जानते हैं। टीम इंडिया के धुरंधरों कैसे किया कमाल।
कोहली की सचिन से तेज 47वीं सेंचुरी-
इस ऐतिहासिक मैच में विराट कोहली ने सबसे तेज 47वां वनडे शतक लगाया, उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन ने 47 वां शतक 435 वीं पारी में जमाया था जबकि कोहली ने 267वीं पारी में ही यह कर दिखाया।
एशिया कप में पाकिस्तान की सबसे बड़ी हार-
228 रन की हार एशिया कप में पाकिस्तान की सबसे बड़ी हार रही। इससे पहले टीम को श्रीलंका ने 2008 में कराची के मैदान पर 64 रन से हराया था। एशिया कप में भारत की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत 1984 में आई थी। तब शारजाह के मैदान पर टीम ने 54 से मैच जीता था।
कोहली-राहुल की एशिया कप की सबसे बड़ी साझेदारी-
कोहली और केएल राहुल ने एशिया कप की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बनाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 194 बॉल पर नाबाद 233 रन की साझेदारी की। इससे पहले पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद ने 2012 में भारत के खिलाफ 224 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी।
बाबर का फैसला गतल साबित हुआ-
टॉस जीत कर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने फील्डिंग चुनी। कोलंबो की पिच पर बाबर का फैसला उनके खिलाफ चल गया। भारत ने रोहित शर्मा और सुमन गिल ने 121 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। दोनों ने 50 भी लगाई। इसके बाद विराट कोहली और केवल राहुल ने 233 रन की नाबाद पार्टनरशिप कर टीम का स्कोर 356 तक पहुंचा दिया। विराट और राहुल दोनों ने सेंचुरी भी लगाई। 357 रन के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 47 रन पर ही तीन विकेट गवां दिए। कप्तान बाबर और ओपनर कुछ खास नहीं कर सके। पारी के 18 वें ओवर में बॉलिंग करने आए कुलदीप यादव ने बाकी बैटर को अपने जाल में फंसाया। कुलदीप ने महज 25 रन देकर 5 विकेट ले लिए। पाकिस्तान 128 रन ही बना सका और 228 रन के रिकॉर्ड अंतर से मुकाबला हार गया।
Baten UP Ki Desk
Published : 12 September, 2023, 10:14 am
Author Info : Baten UP Ki