बड़ी खबरें

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने इस्तीफा दिया:दोनों डिप्टी CM मौजूद थे; नए मुख्यमंत्री के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान आज 20 घंटे पहले संविधान अब संस्कृत और मैथिली में भी:संविधान दिवस पर राष्ट्रपति ने इसे जारी किया; पुरानी संसद में एक मंच पर दिखे मोदी-राहुल 20 घंटे पहले IPL मेगा ऑक्शन में 182 प्लेयर्स बिके, 639.15 करोड़ खर्च:ऋषभ पंत इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, 13 साल के वैभव सबसे युवा 20 घंटे पहले संविधान में नहीं था सेक्युलर-सोशलिस्ट शब्द:चुपके से जोड़ा; लखनऊ में सीएम योगी बोले- UP में लगेगा सत्र; बताया जाएगा अनुच्छेद का निचोड़ 20 घंटे पहले लखनऊ में एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहुंचीं राज्यपाल:नेशनल स्कूल प्रतियोगिता में ब्यॉज-गर्ल्स लगाएंगे दौड़; खिलाड़ियों में उत्साह 20 घंटे पहले कोहरे के चलते लखनऊ 27 घंटे लेट पहुंची ट्रेन, 8 फ्लाइट्स भी घंटों लेट, यात्रियों को करना पड़ा घंटों इंतजार 20 घंटे पहले यूपी में सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए गुड न्यूज, जल्द आ सकती है वेकेंसी, निकायों से मांगा गया ब्योरा 20 घंटे पहले PAN कार्ड में लगेगा QR कोड, फ्री में होगा अपग्रेड, कैबिनेट का फैसला- स्टूडेंट्स को मिलेगा 'वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन' 20 घंटे पहले राज्यसभा की छह सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी, 20 दिसंबर को वोटिंग और परिणाम एक साथ 16 घंटे पहले

भारत की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत, 228 रन से पाक को धोया, आइए जानते हैं जीत-हार के कारण

Blog Image

वनडे एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान पर अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रिकॉर्ड 228 रनों से हराया। इससे पहले 2008 में भारत ने पाकिस्तान को 140 रन से मीरपुर के मैदान पर हराया था। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में दो विकेट पर 356 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान 32 ओवर में 128 रन ही बन सका। टीम से नसीम शाह और हरीश राव इंजरी के कारण खेलने नहीं उतरे। इस ऐतिहासिक मैच में कई रिकॉर्ड भी बने। आइए विस्तार से जानते हैं। टीम इंडिया के धुरंधरों कैसे किया कमाल।

कोहली की सचिन से तेज 47वीं सेंचुरी-

इस ऐतिहासिक मैच में विराट कोहली ने सबसे तेज 47वां वनडे शतक लगाया, उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। सचिन ने 47 वां शतक 435 वीं पारी में जमाया था जबकि कोहली ने 267वीं पारी में ही यह कर दिखाया। 

एशिया कप में पाकिस्तान की सबसे बड़ी हार-

228 रन की हार एशिया कप में पाकिस्तान की सबसे बड़ी हार रही। इससे पहले टीम को श्रीलंका ने 2008 में कराची के मैदान पर 64 रन से हराया था। एशिया कप में भारत की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत 1984 में आई थी। तब शारजाह के मैदान पर टीम ने 54 से मैच जीता था। 

कोहली-राहुल की एशिया कप की सबसे बड़ी साझेदारी-

कोहली और केएल राहुल ने एशिया कप की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बनाया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 194 बॉल पर नाबाद 233 रन की साझेदारी की। इससे पहले पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद ने 2012 में भारत के खिलाफ 224 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। 

बाबर का फैसला गतल साबित हुआ-

टॉस जीत कर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने फील्डिंग चुनी। कोलंबो की पिच पर बाबर का फैसला उनके खिलाफ चल गया। भारत ने रोहित शर्मा और सुमन गिल ने 121 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। दोनों ने 50 भी लगाई। इसके बाद विराट कोहली और केवल राहुल ने 233 रन की नाबाद पार्टनरशिप कर टीम का स्कोर 356 तक पहुंचा दिया। विराट और राहुल दोनों ने सेंचुरी भी लगाई। 357 रन के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 47 रन पर ही तीन विकेट गवां दिए। कप्तान बाबर और ओपनर कुछ खास नहीं कर सके। पारी के 18 वें ओवर में बॉलिंग करने आए कुलदीप यादव ने बाकी बैटर को अपने जाल में फंसाया। कुलदीप ने महज 25 रन देकर 5 विकेट ले लिए। पाकिस्तान 128 रन ही बना सका और 228 रन के रिकॉर्ड अंतर से मुकाबला हार गया।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें