बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

भारतीय टीम ने लिया ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप का बदला, 4-1 से सीरीज किया अपने नाम

Blog Image

कहते है टी20 बल्लेबाजों का खेल है लेकिन अगर गेंदबाज न हो तो टीम जीती हुई बाजी भी हार जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ रविवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20I सीरीज के आखिरी मैच में। दरअसल भारत ने पांच  मैचों की T20I सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया। इस सीरीज का आखिरी मुक़ाबला 3 दिसंबर यानि रविवार को बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह रनों से मात दे दी। बताते चले ऑस्ट्रेलिआई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया, जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी । लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 154 रन ही बना पाई और 6 रनों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
 
भारत की बल्लेबाजी में चमके उपकप्तान- 

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन उपकप्तान यानी श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकले, अय्यर ने 37 गेंदों में 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वही यशस्वी जायसवाल ने 21 और जितेश शर्मा ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन बनाये। वही ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 30 रनों का योगदान दिया। ऋतुराज  गायकवाड़ महज 10 रन बनाकर ही आउट हुए। अगर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की बात करें तो बेन ड्वारिसस जेसन बेहरनडॉर्फ ने दो- दो विकेट लिए और तनवीर सांघा नाथन एलिस और एरोन हार्डी को एक-एक विकेट मिला। 

भारतीय गेंदबाजों का रहा दबदबा-  

ऑस्ट्रेलिया के तरफ से बेन मैकडरमॉट ने सबसे ज्यादा 36 गेंदों में 54 रन बनाये लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। ट्रेविस हेड ने 28 और मैथ्यू वेड ने 22 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है। टिम डेविड 17 और मैथ्यू शॉर्ट 16 रन बनाकर आउट हुए। एरॉन हार्डी छह और जोश फिलिप चार रन ही बना सके। भारत के लिए मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को दो-दो सफलता मिली। अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें