बड़ी खबरें

बारिश के कारण गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर, GTऔर KKR के बीच होने वाला 63वां मुकाबला किया गया रद्द 17 घंटे पहले आईपीएल 2024 में आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा 64वां मुकाबला, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम खेला जाएगा मैच 17 घंटे पहले NVS में 1377 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, 40 साल तक के उम्मीदवारों को मौका 17 घंटे पहले रेलवे प्रोटेक्‍शन फोर्स में 4 हजार 6 सौ 60 SI और कॉन्‍स्‍टेबल भर्ती की आज लास्‍ट डेट, ऑफिशियल वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर कर सकते हैं आवेदन 17 घंटे पहले हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अपरेंटिस के कुल 324 पदों पर निकाली भर्ती, 20 मई से 24 मई 2024 के बीच होगा वॉक-इन इंटरव्यू 17 घंटे पहले पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी भी साथ में मौजूद रहे 16 घंटे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन 13 घंटे पहले

भारतीय टीम ने लिया ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप का बदला, 4-1 से सीरीज किया अपने नाम

Blog Image

कहते है टी20 बल्लेबाजों का खेल है लेकिन अगर गेंदबाज न हो तो टीम जीती हुई बाजी भी हार जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ रविवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20I सीरीज के आखिरी मैच में। दरअसल भारत ने पांच  मैचों की T20I सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया। इस सीरीज का आखिरी मुक़ाबला 3 दिसंबर यानि रविवार को बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह रनों से मात दे दी। बताते चले ऑस्ट्रेलिआई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया, जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी । लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 154 रन ही बना पाई और 6 रनों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
 
भारत की बल्लेबाजी में चमके उपकप्तान- 

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन उपकप्तान यानी श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकले, अय्यर ने 37 गेंदों में 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वही यशस्वी जायसवाल ने 21 और जितेश शर्मा ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन बनाये। वही ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 30 रनों का योगदान दिया। ऋतुराज  गायकवाड़ महज 10 रन बनाकर ही आउट हुए। अगर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की बात करें तो बेन ड्वारिसस जेसन बेहरनडॉर्फ ने दो- दो विकेट लिए और तनवीर सांघा नाथन एलिस और एरोन हार्डी को एक-एक विकेट मिला। 

भारतीय गेंदबाजों का रहा दबदबा-  

ऑस्ट्रेलिया के तरफ से बेन मैकडरमॉट ने सबसे ज्यादा 36 गेंदों में 54 रन बनाये लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। ट्रेविस हेड ने 28 और मैथ्यू वेड ने 22 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है। टिम डेविड 17 और मैथ्यू शॉर्ट 16 रन बनाकर आउट हुए। एरॉन हार्डी छह और जोश फिलिप चार रन ही बना सके। भारत के लिए मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को दो-दो सफलता मिली। अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें