बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

ऑस्ट्रलिया से फिर भिड़ेंगे भारतीय खिलाड़ी, टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान

Blog Image

23 नवंबर को भारतीय खिलाड़ी एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगे। ऑस्ट्रेलिया के  खिलाफ होने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम इंडिया का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है। वहीं उपकप्तान की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ को दी गई है। साथ ही डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। वह घर लौट गए हैं। आइए जानते हैं किन-किन भारतीय खिलाड़ियों को  टी20 सीरीज में मौका दिया गया है।

किन भारतीय खिलाड़ियों को मौका-

आपको बता दैं कि 23 नवंबर से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में सेलेक्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ को मिली है। वनडे वर्ल्ड कप में खेलने वाले ज्यादातर प्लेयर्स को आराम दिया गया है। इनमें जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल हैं। 

टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा,  आवेश शान, और  मुकेश कुमार को जगह दी गई है।

टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे वॉर्नर-

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उन्होंने ये फैसला लिया है। वॉर्नर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने अपने दम पर वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को कई मैच जिताए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्विटर पर लिखा है कि सेलेक्टर्स ने फैसला किया है कि वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी जीतने के बाद डेविड वॉर्नर अपने घर लौटेंगे। वॉर्नर की जगह 24 साल के आरोन हार्डी को स्क्वॉड से जोड़ा गया है।

घर लौटे रोहित-विराट- 

उधर अहमदाबाद में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान वापस मुंबई लौट आए हैं। रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ पहुंचे। बेटी के अलावा पत्नी रितिका भी उनके साथ मौजूद थीं। रोहित अफनी बेटी को गोद में लेकर आए। हालंकि वह कड़े सुरक्षा घेरे में थे। दूसरी तरफ विराट कोहली भी वापस मुंबई लौट गए। विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा भी दिखाई दीं।
 
टी20 सीरीज का शेड्यूल-

  • पहला मुकाबला- 23 नवंबर, गुरुवार, राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापटनम
  • दूसरा मुकाबला- 26 नवंबर, रविवार, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
  • तीसरा मुकाबला- 28 नवंबर, मंगलवार, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
  • चौथा मुकाबला- 01 दिसंबर, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड, नागपुर
  • पांचवां मुकाबला- 03 दिसंबर, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें