बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

भारतीय मेंस 4×400 मीटर रिले टीम ने तोड़ा एशियन रिकॉर्ड, फाइनल आज देर रात

Blog Image

भारतीय मेंस 4x400 मीटर रिले टीम ने बुडापेस्ट में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के इवेंट की हीट में  2 मिनट 59.05  सेकेंड का समय लेकर एशियन रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारतीय टीम ने 9 टीमों के बीच हुई हीट में फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। मेंस 4x400 मीटर रिले का फाइनल आज देर 1 बजे खेला जाएगा। टीम ने एशियन के साथ ही नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ा है। 2020 ओलंपिक में मोहम्मद अनस नूह निर्मल टॉम, अरोकिया  राजीव और अमोज जैकब ने 3:00.25 नेशनल रिकॉर्ड बनाया था। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 19 से 27 अगस्त तक हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित की जा रही है। 

पिछला एशियन रिकॉर्ड-

आपको बता दें कि पिछला एशियन रिकॉर्ड 2:59.51 सेकेंड का था। मेंस की 4x400 मीटर रिले में भीरतीय टीम ने एशियन के साथ ही नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ा है। पिछला एशियन रिकॉर्ड 2:59.51 सेकेंड का था जो जापान ने पिछले साल ओरेगॉन में बनाया था। वहीं पिछला नेशनल रिकॉर्ड टोक्यो ओलिंपिक 2020 में बना था जो 3:00.25 सेकेंड का था।

तीन भारतीय जेवलिन थ्रो के फाइनल में उतरेंगे-

भारत के ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा मेंस के जेवलिन थ्रो फाइनल में हमवतन मनु डीपी और किशोर जेना के साथ एक्शन में दिखाई देंगे। नीरज ने क्वालिफाइंग राउंड के लिए अपने पहले प्रयास में ही 88.77 मीटर थ्रो किया था जो उनका सीजन का बेस्ट भी है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें