बड़ी खबरें
भारतीय मेंस 4x400 मीटर रिले टीम ने बुडापेस्ट में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के इवेंट की हीट में 2 मिनट 59.05 सेकेंड का समय लेकर एशियन रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारतीय टीम ने 9 टीमों के बीच हुई हीट में फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। मेंस 4x400 मीटर रिले का फाइनल आज देर 1 बजे खेला जाएगा। टीम ने एशियन के साथ ही नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ा है। 2020 ओलंपिक में मोहम्मद अनस नूह निर्मल टॉम, अरोकिया राजीव और अमोज जैकब ने 3:00.25 नेशनल रिकॉर्ड बनाया था। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 19 से 27 अगस्त तक हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित की जा रही है।
पिछला एशियन रिकॉर्ड-
आपको बता दें कि पिछला एशियन रिकॉर्ड 2:59.51 सेकेंड का था। मेंस की 4x400 मीटर रिले में भीरतीय टीम ने एशियन के साथ ही नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ा है। पिछला एशियन रिकॉर्ड 2:59.51 सेकेंड का था जो जापान ने पिछले साल ओरेगॉन में बनाया था। वहीं पिछला नेशनल रिकॉर्ड टोक्यो ओलिंपिक 2020 में बना था जो 3:00.25 सेकेंड का था।
तीन भारतीय जेवलिन थ्रो के फाइनल में उतरेंगे-
भारत के ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा मेंस के जेवलिन थ्रो फाइनल में हमवतन मनु डीपी और किशोर जेना के साथ एक्शन में दिखाई देंगे। नीरज ने क्वालिफाइंग राउंड के लिए अपने पहले प्रयास में ही 88.77 मीटर थ्रो किया था जो उनका सीजन का बेस्ट भी है।
Baten UP Ki Desk
Published : 27 August, 2023, 3:44 pm
Author Info : Baten UP Ki