बड़ी खबरें

बारिश के कारण गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस से बाहर, GTऔर KKR के बीच होने वाला 63वां मुकाबला किया गया रद्द 15 घंटे पहले आईपीएल 2024 में आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा 64वां मुकाबला, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम खेला जाएगा मैच 15 घंटे पहले NVS में 1377 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, 40 साल तक के उम्मीदवारों को मौका 15 घंटे पहले रेलवे प्रोटेक्‍शन फोर्स में 4 हजार 6 सौ 60 SI और कॉन्‍स्‍टेबल भर्ती की आज लास्‍ट डेट, ऑफिशियल वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर कर सकते हैं आवेदन 15 घंटे पहले हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अपरेंटिस के कुल 324 पदों पर निकाली भर्ती, 20 मई से 24 मई 2024 के बीच होगा वॉक-इन इंटरव्यू 15 घंटे पहले पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी भी साथ में मौजूद रहे 14 घंटे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन 11 घंटे पहले

भारतीय फुटबॉल महासंघ यानी AIFF ने महासचिव शाजी प्रभाकरन को किया बर्खास्त

Blog Image

भारतीय फुटबॉल महासंघ यानी AIFF से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने आज अपने महासचिव शाजी प्रभाकरन को बर्खास्त कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक जो जानकारी सामने आ रही है वो ये हैं कि एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने आज एआईएफएफ मुख्यालय में एआईएफएफ की कार्यकारी समिति की बैठक में इस फैसले को अंतिम मंजूरी दे दी है।हलांकि अभी इस मामले पर एआईएफएफ का आधिकारिक बयान आना बाकी है। स्पोर्टस्टार ने एआईएफएफ प्रमुख के हवाले से कहा है कि एआईएफएफ के सदस्यों के बीच उनकी कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी थी, जिसके कारण हमें उनका अनुबंध समाप्त करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

 उप महासचिव सत्यनारायण को अंतरिम प्रभार-

आपको बता दें कि रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि उप महासचिव सत्यनारायण एम को कथित तौर पर अंतरिम प्रभार में रखा गया है। प्रभाकरन को सितंबर में एआईएफएफ का महासचिव नियुक्त किया गया था। कल्याण चौबे की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति की बैठक में उनके नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगाई गई थी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें