बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

फेल हुए भारतीय धुरंधर, नहीं बना पाए 150 रन, भारतीय टीम के हार का क्या रहा कारण ?

Blog Image

वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में भले ही हार का मुंह देखना पड़ा हो, लेकिन रोवमैन पॉवेल की कप्तानी में टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में बेहतरीन आगाज किया है। वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को पहले मैच में 4 रनों से शिकस्त दे दी। हालांकि मैच में एक भी अर्धशतक नहीं लगा। मेजबान टीम ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 149 रन बनाए। कप्तान पॉवेल ने 48 रन की आक्रामक पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी। तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने 4 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने। टेस्ट और वनडे सीरीज कमाल करने वाली इंडिया पहला ही टी20 क्यों  हार  गई इसके क्या कारण रहे जानना जरूरी है।

भारतीय टीम के हार का क्या रहे कारण-

टॉस हारकर पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने पावरप्ले में बेहतरीन खेल दिखाया। पहले 6 ओवरों में उसके बल्लेबाजों ने 54 रन बना लिए। इसी तरह से टीम, ताबड़तोड़ शुरुआत करने में सफल रही। इस कारण टीम 150 रनों तक पहुंचने में सफल रही। इस मैच में वेस्टइंडीज की ओर से भले ही कोई अर्थ शतक नहीं लगा हो, लेकिन निकलस पूरन ने 34 गेंद पर 41 और कप्तान पॉवेल ने 32 गेंद पर 48 रन बनाकर टीम का स्कोर 149 तक पहुंचाया। ओपनर ब्रैंडन किंग ने भी 19 गेंद पर 28 रन बनाए

टीम इंडिया के दोनों ओपनर हुए फेल-
 
टीम इंडिया के दोनों ओपनर फैल रहे। शुभमन गिल ने 3  तो ईशान किशन ने 6 रन बनाए। ईशान ने वनडे सीरीज के तीनों मैच में 50 से अधिक रन की पारी खेली थी। इसके साथ ही मैच में नंबर 3 पर उतरे सूर्यकुमार यादव ने 21 गेंद पर 21 रन बनाए, लेकिन वह भी कोई बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। टीम इंडिया के टॉप सिक्स बैटर्स की बात करें तो सिर्फ तिलक वर्मा ही 100 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बना सके। उन्होंने 22 गेंद पर 39 रन बना दो चौके और तीन छक्के जड़े। उन्होंने 177 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए लेकिन वह भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। टीम इंडिया को अंतिम 5 ओवरों में 37 रन चाहिए थे और 6 विकेट शेष थे 16वां ओवर मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। कप्तान हार्दिक पांड्या 19 गेंदों पर 19 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर बोल्ड हो गए। वहीं संजू सैमसन 12 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए इसके बाद टीम इंडिया वापसी नहीं कर सकी और ये मैच हार गई।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें