बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

भारत ने आयरलैंड से लगातार तीसरी टी-20 सीरीज जीती, 33 रन से जीता दूसरा मुकाबला, 2-0 की बढ़त

Blog Image

भारत ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 33 रन से जीत लिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने बायलैटरल सीरीज में दो जीरो की बढ़त हासिल कर ली है। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में आयरिश टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन ही बना सके। सीरीज का तीसरा मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा। हालांकि दूसरी जीत के साथ ही टीम इंडिया ने T20 सीरीज जीत ली है। भारत ने आयरलैंड से लगातार तीसरी T20 सीरीज जीती है।

भारत का यूरोप में T20 सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बरकरार-

भारत ने यूरोप में T20 सीरीज जीतने का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा है। डबलिन के द विलेज स्टेडियम में भारत ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में आयरिश टीम ने  20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन ही बना सकी।

आखिरी दो ओवर में रिंकू दुबे ने बनाए 42 रन बनाए-

मैच का टारगेट पॉइंट भारतीय पारी के आखिरी दो ओवर रहे इनमें रिंकू सिंह और शिवम दुबे की जोड़ी ने 42 रन बनाए । इस साझेदारी में रिंकू ने 28 और दुबे ने 22 रन का योगदान दिया। इससे पहले  भारत ने 185 रन का टारगेट दिया था। 18 ओवर के बाद भारत ने 4 विकेट पर 143 रन बना लिए थे।
 

बालबर्नी को नहीं मिला साथ, मेजबानों ने लगातार गंवाए विकेट-

भारतीय बल्लेबाजी रंग में दिखी। तिलक वर्मा को छोड़कर अन्य सभी बल्लेबाजों ने अपना अपना योगदान दिया। आखिरी में रिंकू सिंह और शिवम दुबे ने विस्फोटक पारियां खेली। जिनके दम पर भारत ने मजबूत स्कोर खड़ा किया। 186 रन का बड़ा चेंज करने उतरी आयरिश टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने 19 के स्कोर पर लगातार दो विकेट गंवा दिए। पावरप्ले समाप्त होते-होते टीम का स्कोर 31/3 हो गया। इसमें मिडिल ऑर्डर पर दबाव आया और मिडिल ऑर्डर बिखरने लगा। ऐसे में एक छोर से क्रीज पर खड़े ओपनर एंड्रयूज बालबर्नी (72 रन) ने जॉर्ज डॉकरेल के साथ मिलकर  बिखरती पारी को संभालने की नाकाम कोशिश की। दोनों ने 30 बॉल पर 52 रन जोड़े टीम ने यही इकलौती 50 प्लस की पार्टनरशिप की। यह साझेदारी कन्फ्यूजन के कारण टूटी। यहां डॉकरेल 13 के निजी स्कोर पर रन आउट हुए। 
डॉकरेल के रन आउट होते ही आयरलैंड की टीम के आउट होने में समय नहीं लगा। भारतीय खेमे से जसप्रीत बुमराह प्रसिद्ध कृष्णा और रवि ने सराहनीय गेंदबाजी की।

भारत के नाम रहा पावर प्ले-

मुकाबले का पावर प्ले कांटेस्ट भारतीय टीम के नाम रहा। पहले खेल रही भारतीय टीम ने शुरुआती 6 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन बनाए। जबकि इस टीम ने 6 ओवर में 31 रन पर तीन विकेट गंवा दिए।

आयरलैंड के बालबर्नी ने जमाया दसवां अर्धशतक-

आयरिश ओपनर एंड्रयू बालबर्नी  ने करियर का दसवां अर्थशतक जमाया। उन्होंने 51 बॉल पर 141.18 के स्ट्राइक रेट से 72 रन बनाए। बालबर्नी की पारी में पांच चौके और चार छक्के जमाए। बालबर्नी ने t20 इंटरनेशनल में 2000 रन भी पूरे कर लिए। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे आयरिश बैटर हैं। बालबर्नी  ने अपनी पारी का 31वां रन बनाते हुए यह अचीवमेंट हासिल किया। इसके बावजूद टीम को जिताने में नाकामयाब रहे।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें