बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

भारतीय टीम ने दिवाली पर दिया जीत का तोहफा, नीदरलैंड को ग्रुप के आखिरी मैच में 160 रन से हराया

Blog Image

विश्व कप 2023 के 45वें और आखिरी लीग मैच में भारत ने नीदरलैंड को 160 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ग्रुप राउंड में अपने सभी मैच जीत लिए। उसने सभी नौ विपक्षियों को हराया। बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने 50 ओवर में चार विकेट पर 410 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 47.4 ओवर में 250 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया ने दिवाली के दिन प्रशंसकों को जीत का तोहफा दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने चार विकेट खोकर 410 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा नाबाद 128 रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। लोकेश राहुल ने 102 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित ने 61 और गिल-कोहली ने 51 रन का योगदान दिया। इस मैच में भारत के शुरुआती पांच बल्लेबाजों ने 50 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया। लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर ने चौथे विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी की। विश्व कप में यह भारत का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले भारत ने 2007 में बरमूडा के खिलाफ 413 रन बनाए थे। लोकेश राहुल ने 62 गेंद में अपना शतक पूरा किया और यह विश्व कप में देश के लिए सबसे तेज शतक था। नीदरलैंड के लिए बस डे लिडे ने दो विकेट लिए। मीकरेन और मर्व को एक-एक विकेट मिले।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी लीग मैच आज बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। जिसमें भारत का सामना नीदरलैंड्स से हुआ। 

भारत ने टॉस जीत लिया है और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था। दीपों के त्यौहार के दिन रोहित शर्मा ने अपने करियर में एक और इतिहास का पन्ना जोड़ दिया। दरअसल वे एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस दौरान उन्होंने एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें