बड़ी खबरें

भारतवंशी सांसदों ने ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले को बताया आत्मघाती, बोले- अमेरिकी अर्थव्यवस्था को खतरा 9 घंटे पहले बिम्सटेक सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थाईलैंड; गर्मजोशी के साथ स्वागत 9 घंटे पहले पीएम मोदी ने देखा रामायण का थाई संस्करण 'रामकियेन', भारतीय प्रवासियों से भी मिले 7 घंटे पहले

36 साल बाद इकाना में इतिहास बदलने को तैयार टीम इंडिया, लखनऊ के इकाना में प्रैक्टिस शुरू

Blog Image

वर्ल्ड कप 2023  में जीत का पंच लगाने के बाद बुधवार को देर शाम टीम इंडिया लखनऊ पहुंच गई। भारत यहां 29 तारीख को इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलेगा। टीम इंडिया प्रतियोगिता में अभी तक एक भी मैच नहीं  हारी है। हालांकि लखनऊ में उसका रिकॉर्ड ठीक नहीं है। यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए एक मात्र मैच में टीम को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा था। मौजूदा समय में टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में जबरदस्त फॉर्म में चल रही है ऐसे में वो इकाना में ऐतिहासिक जीत दर्ज जरूर कराना चाहेगी।

भारत में यह चौथा विश्वकप -

आपको बता दें कि भारत में चौथे विश्वकप का आयोजन हो रहा है। इससे पहले भारत में 1987, 1996 और फिर 2011 में विश्वकप हुआ था।  इसमें साल 1987 और 2011 के विश्वकप में इंग्लैंड  और भारत की टीमों की भिड़त हुई। लेकिन एक बार भारत जीत नहीं पाया है। साल 1987 विश्वकप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर भारत बाहर हो गया था। जबकि साल 2011 के विश्वकप में दोनों देश के बीच का मैच ड्रॉ हो गया था। ऐसे में 36 साल के इतिहास में टीम इंडिया अगर इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम को हरा देती है तो यह रिकॉर्ड टूट जाएगा।

क्या टीम इंडिया के लिए लकी साबित होगा इकाना-

इकाना स्टेडियम में अगर टीम इंडिया इंग्लैंड को हराती है तो यह  नया रिकॅार्ड होगा। इंग्लैंड की टीम इकाना में पहली बार वनडे खेलने  आएगी। मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी है।  विश्वकप के इतिहास पर नजर डाले तो टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 8 मैच हुए हैं। इसमें से चार मैच साल 1975, 1987, 1992 और 2019 के विश्वकप में इंग्लैंड की टीम को जीत मिली थी। साल 1975 को छोड़ दिया जाए तो बाकी 3 बार टीम इंडिया को हराने के बाद इंग्लैंड की टीम फाइनल तक पहुंची है। 

आज  से पहले 3 दिन प्रैक्टिस करेगी टीम इंडिया-

टीम इंडिया  मैच से पहले तीन दिन यानी 26, 27 और 28 अक्टूबर को प्रैक्टिस करेगी। आज से टीम इंडिया की प्रैक्टिस मैच की शुरूआत हो गई है।  हालांकि उसकी तुलना में इंग्लैंड की टीम को यहां प्रैक्टिस करने का कम मौका मिलेगा। यहां इंग्लैंड की टीम 28 अक्टूबर को  प्रैक्टिस करने वाली है।

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें