बड़ी खबरें

15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे: वायनाड में प्रियंका को 3.5 लाख+ वोट की बढ़त; यूपी की 9 सीटों में भाजपा 7, सपा 2 पर आगे 3 घंटे पहले झारखंड के रुझानों में झामुमो गठबंधन बहुमत पार:41 का बहुमत और 51 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए 3 घंटे पहले पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- भारत को 142 रन की बढ़त:जायसवाल-राहुल ने 96 रन जोड़े, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट 3 घंटे पहले पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 3 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध एक घंटा पहले

वनडे में चार साल बाद भारत-पाकिस्तान आमने-सामने

Blog Image

भारत और पाकिस्तान वनडे फॉर्मेट में चार साल और वनडे एशिया कप में पांच साल बाद आज आमने-सामने होंगे। ये दोनों टीमें इससे पहले वनडे एशिया कप में 2018 में और वनडे फॉर्मेट में चार साल पहले 2019 के विश्व कप में आपस में टकराई थीं। टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर इन पिछले वनडे मुकाबलों में अपनी श्रेष्ठता जरूर दर्ज की, लेकिन आज एक बार फिर ये दोनों टीमें एशिया कप में जब आमने-सामने होंगी तो परिस्थितियां पांच साल के मुकाबले बदली होंगी। पाकिस्तान ने मैच से एक दिन पहले ही प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है। हलांकि भारतीय टीम की प्लेइंग-11 टॉस के वक्त ही सामने आएगी।

दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा मैच-

एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला आज कैंडी में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3:00 बजे से होगी। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा। भारत को पहले की तरह कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का साथ मिलेगा तो वहीं पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी का साथ देने के लिए नसीम शाह ओर हारिस रऊफ जैसे डेढ़ सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज होंगे। आज होने वाले इस मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाजों और पाकिस्तान के घातक गेंदबाजों के बीच रोचक भिड़ंत होगी।

मैच पर बारिश का साया-

आज होने वाले भारत-पाकिस्तान के मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। अलग-अलग वेदर वेबसाइट्स के मुताबिक कैंडी में आज दोपहर मैच के समय बादल छाए रहेंगे। मैच के दौरान बारिश की 84% संभावना जताई जा रही है। बारिश कहीं मैच के रोमांच को कम न कर दे। 

श्रीलंका में दोनों ने एक-एक मुकाबला जीता-

आपको बता दें कि श्रीलंका में एशिया कप के दौरान भारत-पाकिस्तान की टीमें 3 बार भिड़ी हैं।  एक-एक बार दोनों को ही जीत मिली है। इसके साथ ही एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा है। आखिरी बार 2010 में दोनों टीमें दाम्बुला के मैदान पर आमने-सामने हुई थीं। इस मुकाबले को भारत ने एक गेंद बाकी रहते 3 विकेट से जीता था। इससे पहले 2004 में कोलंबो के मैदान पर हुआ मुकाबला पाकिस्तान ने 59 रन से जीता था। दोनों टीमें कैंडी में पहली बार वनडे में आमने-सामने होंगी।

विराट कोहली से फिर उम्मीदें-

भारत और पाकिस्तान पिछली बार मेलबर्न में टी-20 विश्व कप के दौरान आपस में मैच खेले थे। जहां विराट कोहली हारिस की दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर भारत को जीत की ओर ले गए थे। पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी मुकाबला हो विराट कोहली खुद को विशेष रुप से तैयार करके आते हैं। वह कह भी चुके हैं कि अगर आपको पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना करना है तो अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करना होगा। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पिछले तीन टी-20 मैचों में विराट ने 35, 60 और 82 रन की पारियां खेली हैं। आज भी उनके बल्ले पर पाकिस्तानी गेंदबाजों की विशेष निगाहें होंगी।

शुभमन गिल 2023 में भारत के टॉप स्कोरर-

साल 2023 में वनडे क्रिकेट में भारत के लिए शुभमन गिल टॉप स्कोरर रहे हैं। वहीं, कुलदीप यादव टॉप विकेटटेकर रहे हैं। इस साल वनडे में भारत के टॉप बैटर शुभमन गिल ने जहां 12 मैंच में 750 रन बनाए हैं वहीं बेस्ट बॉलर कुलदीप यादव ने 11 मैच में 22 विकेट लिए हैं।

बाबर और रऊफ के लिए शानदार रहा यह साल-

वहीं बात पाकिसतान की करें तो यह साल पाक कप्तान बाबर आजम के लिए बहुत अच्छा रहा है। वो इस साल पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। गेंदबाजी में हारिस रऊफ ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस साल उन्होंने 17 विकेट लिए है। 

पिच रिपोर्ट-

यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 250 रन है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है। जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ेगा, इससे स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें