बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी-20 में 20 रन से हराने के साथ बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Blog Image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला रायपुर के के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। जहां भारत ने 20 रनों से शानदार जीत हासिल की। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज पर 3-1 से कब्ज़ा कर लिया। आपको बता दें कि रायपुर के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 174 रन बनाए। इसके जवाब में कंगारू टीम 154 रन पर ही सिमट गई और मैच के साथ साथ सीरीज भी हार गई। 

पूरे सीरीज पर रहा रिंकू का दबदबा-

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन रिंकू सिंह के बल्ले से निकले, रिंकू ने 29 गेंदों में 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 37 और जितेश शर्मा ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 35 रनों का योगदान दिया। ऋतुराज गायकवाड़ 32 रन बनाकर आउट हुए। अगर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की बात करें तो बेन ड्वारिसस ने तीन विकेट और तनवीर सांघा-जेसन बेहरनडॉर्फ ने दो-दो विकेट लिए। वहीं एरोन हार्डी को एक विकेट मिला। आपको बता दें इस मुकाबले में भारतीय टीम आखिरी दो ओवर में सिर्फ 13 रन ही बना पायी और पांच विकेट गंवा दिए।

स्पिन गेंदबाजों का रहा बोलबाला-

ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मैथ्यू वेड ने नाबाद 36 रन बनाए और मैथ्यू शॉर्ट ने 22 रन का योगदान दिया। वहीं बेन मैकडरमॉट और टिम डेविड ने 19-19 रन जोड़े। भारत की जीत में सबसे ज्यादा योगदान स्पिन गेंदबाजों का रहा भारतीय स्पिन गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी बेबस नजर आई । भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने तीन और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए। रवि बिश्नोई और आवेश खान को भी एक-एक विकेट मिला। 

चौथे टी20 के साथ भारतीय टीम ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड-

इस सीरीज में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम इसी के साथ ही अब सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली पहली टीम बन गयी है। आपको बता दें इससे पहले पाकिस्तान 226 टी 20 इंटरनेशनल मुकाबलों में से 135 मैच जीते हैं। वहीं भारतीय टीम  ने 213 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 136 में जीत हासिल हुई। ऐसे में भारतीय टीम अब टॉप पर काबिज हो चुकी है। न्यूजीलैंड टीम इस मामले में तीसरे नंबर पर है, जिसने 200 टी20 मैचों में से 102 में जीत मिली हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, और साउथ अफ्रीका (95) पर काबिज है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें