बड़ी खबरें

IPL 2024 के 63वें मैच में आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला, शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 18 घंटे पहले कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल (ESIC) ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकाली भर्ती, 15 मई 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 18 घंटे पहले गुजरात हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर और अनुवादक की निकाली भर्ती, 26 मई 2024 है आवेदन की अंतिम तारीख 18 घंटे पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने कंसल्टेंट, जूनियर कंसल्टेंट और एसोसिएट कंसल्टेंट के पदों के लिए निकाली भर्तियां, 20 मई 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 18 घंटे पहले सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का जारी किया रिजल्ट, 87.98 फीसदी पास हुए छात्र 16 घंटे पहले लोकसभा के चौथे चरण में 3 बजे तक 52.60 फीसदी मतदान 13 घंटे पहले चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक बंगाल में सर्वाधिक मतदान, जम्मू-कश्मीर में रफ्तार सबसे सुस्त 13 घंटे पहले यूपी में तीन बजे तक 48.41% मतदान, सबसे अधिक धौरहरा तो कानपुर में सबसे कम 11 घंटे पहले काशी पहुंचे पीएम मोदी, मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरू किया रोड शो 11 घंटे पहले पीएम के रोड शो में उत्साहित समर्थक, शंख और शहनाई की गूंज 9 घंटे पहले चौथे चरण में शाम 5 बजे तक 62% से ज्यादा मतदान, पश्चिम बंगाल में 75 प्रतिशत से अधिक वोटिंग 9 घंटे पहले

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी-20 में 20 रन से हराने के साथ बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Blog Image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला रायपुर के के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। जहां भारत ने 20 रनों से शानदार जीत हासिल की। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज पर 3-1 से कब्ज़ा कर लिया। आपको बता दें कि रायपुर के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 174 रन बनाए। इसके जवाब में कंगारू टीम 154 रन पर ही सिमट गई और मैच के साथ साथ सीरीज भी हार गई। 

पूरे सीरीज पर रहा रिंकू का दबदबा-

भारत के लिए सबसे ज्यादा रन रिंकू सिंह के बल्ले से निकले, रिंकू ने 29 गेंदों में 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 37 और जितेश शर्मा ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 35 रनों का योगदान दिया। ऋतुराज गायकवाड़ 32 रन बनाकर आउट हुए। अगर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की बात करें तो बेन ड्वारिसस ने तीन विकेट और तनवीर सांघा-जेसन बेहरनडॉर्फ ने दो-दो विकेट लिए। वहीं एरोन हार्डी को एक विकेट मिला। आपको बता दें इस मुकाबले में भारतीय टीम आखिरी दो ओवर में सिर्फ 13 रन ही बना पायी और पांच विकेट गंवा दिए।

स्पिन गेंदबाजों का रहा बोलबाला-

ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मैथ्यू वेड ने नाबाद 36 रन बनाए और मैथ्यू शॉर्ट ने 22 रन का योगदान दिया। वहीं बेन मैकडरमॉट और टिम डेविड ने 19-19 रन जोड़े। भारत की जीत में सबसे ज्यादा योगदान स्पिन गेंदबाजों का रहा भारतीय स्पिन गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी बेबस नजर आई । भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने तीन और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए। रवि बिश्नोई और आवेश खान को भी एक-एक विकेट मिला। 

चौथे टी20 के साथ भारतीय टीम ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड-

इस सीरीज में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम इसी के साथ ही अब सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली पहली टीम बन गयी है। आपको बता दें इससे पहले पाकिस्तान 226 टी 20 इंटरनेशनल मुकाबलों में से 135 मैच जीते हैं। वहीं भारतीय टीम  ने 213 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 136 में जीत हासिल हुई। ऐसे में भारतीय टीम अब टॉप पर काबिज हो चुकी है। न्यूजीलैंड टीम इस मामले में तीसरे नंबर पर है, जिसने 200 टी20 मैचों में से 102 में जीत मिली हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, और साउथ अफ्रीका (95) पर काबिज है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें