बड़ी खबरें

IPL 2024 के 63वें मैच में आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला, शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 17 घंटे पहले कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल (ESIC) ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकाली भर्ती, 15 मई 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 17 घंटे पहले गुजरात हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर और अनुवादक की निकाली भर्ती, 26 मई 2024 है आवेदन की अंतिम तारीख 17 घंटे पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने कंसल्टेंट, जूनियर कंसल्टेंट और एसोसिएट कंसल्टेंट के पदों के लिए निकाली भर्तियां, 20 मई 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 17 घंटे पहले सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का जारी किया रिजल्ट, 87.98 फीसदी पास हुए छात्र 15 घंटे पहले लोकसभा के चौथे चरण में 3 बजे तक 52.60 फीसदी मतदान 12 घंटे पहले चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक बंगाल में सर्वाधिक मतदान, जम्मू-कश्मीर में रफ्तार सबसे सुस्त 12 घंटे पहले यूपी में तीन बजे तक 48.41% मतदान, सबसे अधिक धौरहरा तो कानपुर में सबसे कम 11 घंटे पहले काशी पहुंचे पीएम मोदी, मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरू किया रोड शो 10 घंटे पहले पीएम के रोड शो में उत्साहित समर्थक, शंख और शहनाई की गूंज 9 घंटे पहले चौथे चरण में शाम 5 बजे तक 62% से ज्यादा मतदान, पश्चिम बंगाल में 75 प्रतिशत से अधिक वोटिंग 9 घंटे पहले

एशियन गेम्स में भारत को अबतक 5 मेडल, हॉकी में भारत की शानदार जीत, भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में

Blog Image

चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स में आज भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है। भारतीय टीम ने इवेंट के पहले ही दिन तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज  समेत कुल पांच मेडल जीते हैं।वहीं एशियाड महिला क्रिकेट के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदकर भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बना ली है। वहीं भारतीय हॉकी पुरुष टीम ने एशियन गेम्स में जीत के साथ शुरूआत की है। अपने पहले मैच में उज्बेकिस्तान को 16-0 से हराया है। सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाना है। दोनों में से जीतने  वाली टीम के साथ  25 सितंबर को भारतीय टीम फाइनल खेलेगी। फाइनल में जीतने या हारने के बाद भी भारतीय टीम ने एक मेडल पक्का कर लिया है। आइए जानते हैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कैसे जीती बाजी..

पूजा वस्त्राकर ने झटके 4 विकेट-

चीन के होंगजोऊ शहर में बांग्लादेशी टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 51 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीन ने 8.2 ओवर में दो विकेट पर टारगेट अचीव कर लिया और जीत भारत की झोली में डाल दी। तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने अपने कोटे के चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट हासिल किए। पूजा ने एस रानी, शमीमा सुल्तान, एस मोस्तारी और रितू मेनी को पवेलियन की राह दिखाई। पूजा की गेंदबाजी  की बदौलत भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 51 रनों  पर समेट दिया।

रोड्रिग्ज ने बनाए सबसे ज्यादा 20 रन-

बांग्लादेशी टीम  के 52 रनों का टारगेट चेज करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान स्मृति मंधाना (7 रन) और शेफाली वर्मा (20 रन) ने शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने 19 रन जोड़े। बाकी का काम जेमिमा रोड्रिग्ज ने 20 रनों की पारी खेलकर कर दिया।

बांग्लादेश का भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर-

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेशी टीम विमेंस टी-20 के इतिहास में भआरत के खिलाफ सबसे छोटे स्कोर पर आउट हो गई। टीम 17.5  ओवर में 51 रन पर ऑलआउट हुई। कप्तान निगर सुल्ताना  (12 रन) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज डबल डिजिट तक भी नहीं पहुंच सकीं। इसलिए सिर्फ 51 रनों पर ही पूरी टीम पवेलियन वापस हो गई।

दूसरा सेमीफाइनल- पाकिस्तान Vs श्रीलंका-

एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज सुबह 11:30 बजे से खेला जा रहा है। इसे जीतने वाली टीम ही फाइनल में प्रवेश करेगी। जिसका मुकाबला भारतीय टीम के साथ होगा।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें