बड़ी खबरें
चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स में आज भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है। भारतीय टीम ने इवेंट के पहले ही दिन तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज समेत कुल पांच मेडल जीते हैं।वहीं एशियाड महिला क्रिकेट के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदकर भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बना ली है। वहीं भारतीय हॉकी पुरुष टीम ने एशियन गेम्स में जीत के साथ शुरूआत की है। अपने पहले मैच में उज्बेकिस्तान को 16-0 से हराया है। सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाना है। दोनों में से जीतने वाली टीम के साथ 25 सितंबर को भारतीय टीम फाइनल खेलेगी। फाइनल में जीतने या हारने के बाद भी भारतीय टीम ने एक मेडल पक्का कर लिया है। आइए जानते हैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कैसे जीती बाजी..
पूजा वस्त्राकर ने झटके 4 विकेट-
चीन के होंगजोऊ शहर में बांग्लादेशी टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 51 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीन ने 8.2 ओवर में दो विकेट पर टारगेट अचीव कर लिया और जीत भारत की झोली में डाल दी। तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने अपने कोटे के चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट हासिल किए। पूजा ने एस रानी, शमीमा सुल्तान, एस मोस्तारी और रितू मेनी को पवेलियन की राह दिखाई। पूजा की गेंदबाजी की बदौलत भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 51 रनों पर समेट दिया।
रोड्रिग्ज ने बनाए सबसे ज्यादा 20 रन-
बांग्लादेशी टीम के 52 रनों का टारगेट चेज करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान स्मृति मंधाना (7 रन) और शेफाली वर्मा (20 रन) ने शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने 19 रन जोड़े। बाकी का काम जेमिमा रोड्रिग्ज ने 20 रनों की पारी खेलकर कर दिया।
बांग्लादेश का भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर-
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेशी टीम विमेंस टी-20 के इतिहास में भआरत के खिलाफ सबसे छोटे स्कोर पर आउट हो गई। टीम 17.5 ओवर में 51 रन पर ऑलआउट हुई। कप्तान निगर सुल्ताना (12 रन) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज डबल डिजिट तक भी नहीं पहुंच सकीं। इसलिए सिर्फ 51 रनों पर ही पूरी टीम पवेलियन वापस हो गई।
दूसरा सेमीफाइनल- पाकिस्तान Vs श्रीलंका-
एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज सुबह 11:30 बजे से खेला जा रहा है। इसे जीतने वाली टीम ही फाइनल में प्रवेश करेगी। जिसका मुकाबला भारतीय टीम के साथ होगा।
Baten UP Ki Desk
Published : 24 September, 2023, 12:11 pm
Author Info : Baten UP Ki