बड़ी खबरें
भारतीय हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 की आखिरी लीग मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में अजय अभियान जारी रखा है। कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल के दम पर मेजबान भारत ने चेन्नई में खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 4-0 से पराजित कर दिया। भारत की मौजूदा टूर्नामेंट में पांच मैचों में यह चौथी जीत है। उसने एक मैच ड्रॉ खेला है। वहीं पाकिस्तान की इतनी ही मैचों में यह दूसरी हार है। जबकि उसके दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। एक मुकाबले में तीन दिन जबकि एक मुकाबले में जीत दर्ज की है। इस हार के बाद पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है।
भारत ने पाकिस्तान को कैसै रौंदा-
भारत की ओर से पहला गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मैच के आठवें मिनट में किया। हरमनप्रीत ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर भारत को शुरुआत में ही बढ़त दिला दी। दूसरे क्वार्टर में दोनों टीम की ओर से कोई गोल नहीं हुए। 23 वें मिनट में हरमनप्रीत ने पेनल्टी पर फिर गोल कर भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया। पहले हाफ तक भारत दो जीरो से आगे था। तीसरे हाफ में भारत के लिए जुगराज सिंह ने पेनल्टी को गोल में तब्दील कर दिया। भारत की बढ़त को 3-0 कर दिया। आखिरी में रही सही कसर आकाशदीप ने पूरी कर दी। आकाशदीप ने भारत की ओर से चौथा गोल दागकर पाकिस्तान को पस्त कर दिया। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट की सबसे सफल रही। दोनों ने अभी तक 3-3 खिताब जीते हैं।
भारत का सेमीफाइनल में जापान से होगा सामना-
भारत शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल में जापान से भिड़ेगा। जबकि पहला सेमीफाइनल दूसरे नंबर पर रहे एशिया और तीसरे नंबर की टीम दक्षिण कोरिया के बीच होगा।
भारत का अभी तक का सफर-
भारत ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में चीन को 7-2 से रौंदा था। जबकि जापान से 1-1 से ड्रॉ खेला । हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम ने अपने तीसरे मैच में मलेशिया को 5-0 से रौंदा वहीं चौथे मैच में कोरिया को 3-2 से हराया। ग्रुप स्टेज के अपने पांचवें मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से शिकस्त दी है।
Baten UP Ki Desk
Published : 10 August, 2023, 9:31 am
Author Info : Baten UP Ki