बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

फिर भिड़ेंगे भारत और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी, दूसरा T-20 मुकाबला आज

Blog Image

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा T-20 मुकाबला आज रात 8 बजे से खेला जाएगा। जिसका टॉस शाम 7:30 बजे होगा। मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगा, इस मैदान पर दोनों टीमें लगातार चार साल बाद आमने-सामने होंगी। इससे पहले साल 2019 में दोनों टीमें इस मैदान पर भिड़ी थीं। इस मुकाबले में भारत के पास एक-एक की बराबरी का मौका होगा। सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 4 रन से जीत मिली थी।

आज के मुकाबले में डेब्यू कर सकते हैं यशस्वी-

पहले T-20 में भारत की ओपनिंग जोड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रही थी। विकेट कीपर ईशान किशन 6 और शुभमन गिल तीन ही रन बना सके। ऐसे में 21 साल के युवा यशस्वी जयसवाल को मौका मिल सकता है। यशस्वी लेफ्ट हैंड बैटर हैं इसे देखते हुए उन्हें ईशान की जगह शामिल किया जा सकता है। ऐसे में संजू सैमसन पर विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी आ सकती है। जिन्होंने पहले टी20 में 12 रन बनाए थे। गेंदबाजों में मुकेश कुमार की जगह आवेश खान या उमराव मलिक को मौका दिया जा सकता है। बैटिंग को देखते हुए कुलदीप यादव और यूज़वेंद्र चहल के साथ अक्षर पटेल अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं। 

वेस्टइंडीज भी कर सकता है बदलाव-

जीत के बावजूद भी वेस्टइंडीज बदलाव कर सकता है। पहले मैच में वेस्टइंडीज के भी कुछ बैटर फ्लॉप रहे थे काइल मेयर्स एक, जानसन 3 और शिमरोन हेटमायर 10 रन ही बना सके थे। मेयर्स या चार्ल्स की जगह वनडे टीम के कप्तान शाई होप शामिल किए जा सकते हैं। गेंदबाजों में बदलाव होने की उम्मीद कम नजर आ रही है।

हेड टू हेड में भारत आगे- 

भारत और वेस्टइंडीज ने t20 में 26 बार एक-दूसरे का सामना किया है। 17 बार भारत और आठ बार वेस्टइंडीज को जीत मिली है। एक मैच बेनतीजा रहा। वेस्टइंडीज में दोनों टीमों के बीच आठ मैच खेले गए, चार चार पर दोनों ही टीमों को जीत मिली। इसके साथ ही पिच रिपोर्ट की बात की जाए तो प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच गेंदबाजी के लिए मददगार साबित होती है। यहां पर स्पिनर गेंदबाज की गेंद बहुत ज्यादा स्पिन होती है। इस पिच पर बल्लेबाज को रन बनाना बहुत ही मुश्किल होता है।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें