बड़ी खबरें

IPL 2024 के 63वें मैच में आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला, शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 18 घंटे पहले कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल (ESIC) ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकाली भर्ती, 15 मई 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 18 घंटे पहले गुजरात हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर और अनुवादक की निकाली भर्ती, 26 मई 2024 है आवेदन की अंतिम तारीख 18 घंटे पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने कंसल्टेंट, जूनियर कंसल्टेंट और एसोसिएट कंसल्टेंट के पदों के लिए निकाली भर्तियां, 20 मई 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 18 घंटे पहले सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का जारी किया रिजल्ट, 87.98 फीसदी पास हुए छात्र 17 घंटे पहले लोकसभा के चौथे चरण में 3 बजे तक 52.60 फीसदी मतदान 13 घंटे पहले चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक बंगाल में सर्वाधिक मतदान, जम्मू-कश्मीर में रफ्तार सबसे सुस्त 13 घंटे पहले यूपी में तीन बजे तक 48.41% मतदान, सबसे अधिक धौरहरा तो कानपुर में सबसे कम 12 घंटे पहले काशी पहुंचे पीएम मोदी, मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरू किया रोड शो 12 घंटे पहले पीएम के रोड शो में उत्साहित समर्थक, शंख और शहनाई की गूंज 10 घंटे पहले चौथे चरण में शाम 5 बजे तक 62% से ज्यादा मतदान, पश्चिम बंगाल में 75 प्रतिशत से अधिक वोटिंग 10 घंटे पहले

भारत और द. अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 आज, पोर्ट एलिजाबेथ में पहली बार भिड़ेंगी दोनों टीमें

Blog Image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज खेली जा रही है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया और एडेन मारक्रम की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला आज साउथ अफ्रीका के ग्केबरा स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला मुकाबला बारिश की वजह से धूल गया था ऐसे में दोनों टीमें बचे हुए दोनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी। 

क्या कहते हैं भारत और दक्षिण अफ्रीका के आंकड़े-

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 24 बार टी20 में आमना सामना हुई है जहां भारत ने 13 मैच जीते हैं वहीं साउथ अफ्रीका को 10 में जीत हासिल हुई है। वहीं एक मैच बे नतीजा रहा है।  वनडे में दोनों टीमों का आमना सामना 91 बार हुआ है। लेकिन भारत ने 38 में जीत हासिल की है। वहीं साउथ अफ्रीका ने 50 मैच जीते हैं। 3 मैच बेनतीजा रहे हैं। इसी तरह टेस्ट में दोनों टीमें 42 बार भिड़ी हैं जिसमें से भारत 15 टेस्ट जीतने में सफल रहा वहीं साउथ अफ्रीका को 17 टेस्ट में जीत हासिल हुई है। वहीं 10 टेस्ट मैच ड्रॉ हुए। 

कब और कहां देख सकते हैं-

 भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा । यह मैच TV पर आप अलग अलग भाषाओं में स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं । इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप अपने फोन पर Disney प्लस हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं।

साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड-

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर

टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम-

ऐडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनाइल बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, जेराल्ड कोएट्जे (पहला और दूसरा टी20), डोनोवोन फेरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सन (पहला और दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स।

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें