बड़ी खबरें

पंजाब उपचुनाव में AAP 3, कांग्रेस एक सीट जीती:बरनाला में बागी की वजह से आप जीत से चूकी, 2 कांग्रेसी सांसदों की पत्नियां हारीं 20 घंटे पहले भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी लगाई सेंध 18 घंटे पहले बीजेपी दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, पार्टी नेताओं ने किया जोरदार स्वागत 13 घंटे पहले कांग्रेस 63 से 15, बीजेपी 79 से 133 पहुंची:महाराष्ट्र चुनाव में किनारे लगे उद्धव और शरद 13 घंटे पहले 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे:वायनाड में प्रियंका 4 लाख+ वोटों से जीतीं; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता 13 घंटे पहले झारखंड में फिर से हेमंत सरकार:56 सीटों पर धमाकेदार जीत; हेमंत बोले- I.N.D.I.A. का परफॉर्मेंस अच्छा, रांची में पोस्टर- शेरदिल सोरेन फिर आया 13 घंटे पहले 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल:धर्मराज निषाद ने 34 हजार वोटों से शोभावती को हराया 13 घंटे पहले

भारत और द. अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 आज, पोर्ट एलिजाबेथ में पहली बार भिड़ेंगी दोनों टीमें

Blog Image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज खेली जा रही है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया और एडेन मारक्रम की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला आज साउथ अफ्रीका के ग्केबरा स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला मुकाबला बारिश की वजह से धूल गया था ऐसे में दोनों टीमें बचे हुए दोनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी। 

क्या कहते हैं भारत और दक्षिण अफ्रीका के आंकड़े-

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 24 बार टी20 में आमना सामना हुई है जहां भारत ने 13 मैच जीते हैं वहीं साउथ अफ्रीका को 10 में जीत हासिल हुई है। वहीं एक मैच बे नतीजा रहा है।  वनडे में दोनों टीमों का आमना सामना 91 बार हुआ है। लेकिन भारत ने 38 में जीत हासिल की है। वहीं साउथ अफ्रीका ने 50 मैच जीते हैं। 3 मैच बेनतीजा रहे हैं। इसी तरह टेस्ट में दोनों टीमें 42 बार भिड़ी हैं जिसमें से भारत 15 टेस्ट जीतने में सफल रहा वहीं साउथ अफ्रीका को 17 टेस्ट में जीत हासिल हुई है। वहीं 10 टेस्ट मैच ड्रॉ हुए। 

कब और कहां देख सकते हैं-

 भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा । यह मैच TV पर आप अलग अलग भाषाओं में स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं । इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप अपने फोन पर Disney प्लस हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं।

साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड-

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर

टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम-

ऐडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनाइल बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, जेराल्ड कोएट्जे (पहला और दूसरा टी20), डोनोवोन फेरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सन (पहला और दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स।

 

 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें