बड़ी खबरें
पिछले 2 मैचों में हार का सामना कर रही भारतीय टीम के पास आज सीरीज बचाने का आखिरी मौका है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा T-20 मुकाबला आज गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का टॉस 7:30 बजे होगा और मुकाबले की शुरुआत रात 8:00 बजे से होगी। WI की टीम पांच t20 मुकाबले की सीरीज में दो जीरो की बढ़त पर है। भारत को यह सीरीज बचाने के लिए यह मैच किसी भी हाल में जीतना ही होगा। अगर भारत सीरीज हारता है तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन या उससे ज्यादा मैच की सीरीज पहली बार हारेगा।
भारत के फेल हुए ओपनर-
वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय ओपनर t20 सीरीज में फीके साबित हो रहे हैं। गिल और ईशान दोनों टी20 में शुरुआती ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए। ईशान किशन दो मैचों में 33 और शुभमन गिल 2 मैचों में 10 रन ही बना सके हैं। ऐसे में अब करो या मरो के मुकाबले में उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा। दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव भी अपना जादू नहीं दिखा सके। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए भी यह मैच प्रेशर भरा होगा। सैमसन अब तक 2 मैचों में 19 रन ही बना पाए हैं। गेंदबाजी में कुलदीप यादव चोटिल हैं। दूसरे टी20 में उनकी जगह रवि बिश्नोई को मौका मिला था। यूज़वेंद्र चहल ने 2 मैचों में 4 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया है।
वेस्टइंडीज का मिडिल ऑर्डर मजबूत-
वेस्टइंडीज की टीम कैरेबियन प्रीमियर लीग से पहले के रंग में नजर आ रही है। टीम ने पहले दो T-20 आसानी से जीते। वेस्टइंडीज के मिडिल ऑर्डर में पहली दो जीत में बड़ी भूमिका निभाई है। पूर्व कप्तान निकोलस पूरन ने दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। उनके साथ कप्तान रोमन पॉवेल ने भी टॉप टीम को जीत दिलाई। फास्ट बॉलर रोमारियो शेफर्ड ने भी शानदार गेंदबाजी की है। आईपीएल में कमाल करने वाले काइल मेयर्स अपनी नेशनल टीम के लिए अपना प्रदर्शन दोहरा नहीं पाए। वनडे सीरीज के बाद उन्होंने पहले 2020 में भी 1 और 15 रन बनाए। उन्हें अपना गेम मजबूत करना होगा ।
पिच का क्या है हाल-
प्रोविडेंस स्टेडियम में दूसरे t20 के दौरान सतह धीमी थी और इसके ऐसे ही बने रहने की आशंका है। पिच स्पिनर को टर्न देगी। टॉस जीतने वाली टीम चेज करना पसंद करेगी। इसके साथ ही मौसम की बात की जाए तो मौसम सुबह साफ रहेगा, हालांकि दोपहर में बादल छाए रहेंगे। बारिश की थोड़ी आशंका बनी हुई है।
Baten UP Ki Desk
Published : 8 August, 2023, 1:49 pm
Author Info : Baten UP Ki