बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

IND vs IRE पहला T20 आज, आयरलैंड के खिलाफ सभी सीरीज जीता है भारत

Blog Image

भारत और आयरलैंड के बीच तीन T20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। डबलिन के द विलेज स्टेडियम में भारतीय टाइमिंग के मुताबिक शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। इसके लिए टॉस शाम 7:00 बजे होगा। भारत और आयरलैंड के बीच अब तक दो बार t20 सीरीज खेली गई है और दोनों बार टीम इंडिया को जीत मिली है। आज के मैच में देखना होगा की इंडिया अपनी बादशाहत बरकरार रख पाती है या फिर आयरलैंड कोई नया इतिहास रचने में कामयाब होती है। 

सूर्यकुमार यादव इस साल भारत के टॉप स्कोरर-

साल 2023 में t20 क्रिकेट में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव टॉप स्कोरर रहे हैं। सूर्य ने 11 मैच में एक शतक और तीन अर्थशातक की मदद से 433 रन बनाए हैं। उसके बाद शुभमन गिल का नंबर आता है। उन्होंने 304 रन बनाए हैं।  गेंदबाजों में 15 विकेट के साथ अर्शदीप सिंह पहले स्थान पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या हैं।

स्टर्लिंग और अडायर पर आयरलैंड की जिम्मेदारी-

एंड्रयू बालबर्नी के बाद आयरलैंड ने पॉल स्टर्लिंग को t20 टीम की कमान दी है। साल 2003 में आयरलैंड से पाल स्टर्लिंग ने t20 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आठ मैचों में 216 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में मार्क अडायर ने इस साल सबसे ज्यादा 21 विकेट लिए हैं।

हेड-टु-हेड में भारत आगे-

दोनों टीमों का t20 क्रिकेट रिकॉर्ड देखें तो भारत हावी रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल पांच t20 मुकाबले खेले गए हैं। हर बार टीम इंडिया को जीत मिली है। भारत और आयरलैंड के बीच आखिरी t20 मुकाबला 28 जून 2022 को डबलिन में खेला गया था। इस भारत ने चार रन से जीता था। दोनों टीमों के बीच सभी मुकाबला आयरलैंड पर ही खेले गए हैं।

पिच रिपोर्ट-

द विलेज डबलिन स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है। लेकिन इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती देखी जा सकती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाएगा बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होती जाएगी।

इस मैदान पर जीती है टीम इंडिया-

इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक चार मुकाबले खेले गए हैं। हर बार टीम इंडिया को जीत मिली है। ओवरऑल यहां 17 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सात मुकाबले जीते हैं। जबकि 8 मैच टारगेट चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। इस मैदान पर दो t20 मैच बारिश के कारण रद्द भी हुए हैं।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें