बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

टी-20 वर्ल्ड कप का हुआ शानदार आगाज, इस पूर्वी अफ्रीकी देश ने तय किया झुग्गियों से विश्व कप तक का सफर

Blog Image

क्रिकेट दुनिया में लोकप्रिय खेलों में से एक जिसे पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी खूब देखा जाता है। फिर से एक बार क्रिकेट प्रेमी T20 वर्ल्ड कप का लुत्फ उठाने के लिए तैयार हैं। आज यानी 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शानदार आगाज हो चुका है। पहला मुकाबला यूएसए और कनाडा के बीच खेला गया जिसमें मेजबान टीम यूएसए ने सात विकेट से जीत हासिल की। इस बार वर्ल्ड कप में पूर्वी अफ्रीकी देश यूगांडा  युगांडा की टीम भी हिस्सा ले रही है। युगांडा की राजधानी कम्पाला में करीब 60 फीसदी आबादी झुग्गियों में रहती है आईसीसी टी20 विश्व कप में युगांडा क्रिकेट टीम का डेब्यू उनके लिये किसी सपने से कम नहीं है। युगांडा ने पिछले साल नवंबर में पहली बार क्रिकेट विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया। 

विश्व कप में हिस्सा लेने वालों ने की टीमों की घोषणा-

इस विश्व कप में लगभग दुनिया की सभी टीमों ने अपनी विश्व कप की टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें भारत, न्यूजी लैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमें प्रमुख रूप से शामिल है। वहीं क्रिस गेल, उसेन बोल्ट, युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी को टूर्नामेंट का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। आइए विस्तार से  टूर्नामेट के शेड्यूल के बारे में जानेंगे।

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें भाग लेंगी और टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जायेंगे।
  • टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी। वहीं दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान से होगा।
  • आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के  ब्रांड एम्बेसडर - क्रिस गेल,उसेन बोल्ट, युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी हैं।  
  • पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका किसी प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। 

भारत-पाक की तकरार-

भारत और पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में एक ग्रुप में रखा गया है। भारतीय टीम के साथ आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा ग्रुप-A में है। टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी। वहीं दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान से होगा। 

आइए जानते हैं किस ग्रुप में कौन सी टीमें हैं। 

ग्रुप A की टीमें-

1-भारत
2-पाकिस्तान
3-आयरलैंड
4-कनाडा
5-यूएसए

ग्रुप B की टीमें-

1-इंग्लैंड
2-ऑस्ट्रेलिया
3-नामीबिया
4-स्कॉटलैंड
5-ओमान

ग्रुप C की टीमें-

1-न्यूजीलैंड
2-वेस्टइंडीज
3-अफगानिस्तान
4-युगांडा
5-पापुआ न्यू गिनी

ग्रुप D की टीमें-

1-दक्षिण अफ्रीका
2-श्रीलंका
3-बांग्लादेश
4-नीदरलैंड
5-नेपाल

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें