बड़ी खबरें
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर दो मैचों का प्रतिबंध लगने का खतरा मंडरा रहा है। इसके पीछे की वजह बांग्लादेश महिला टीम के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में अंपायरों के फैसले को लेकर दिया उनका बयान है। हरमनप्रीत पर खेल की गरिमा को नुकसान पहुंचाने की सजा के तौर पर 4 डिमेरिट अंक दिए जा सकते हैं और इस कारण वह एशियाई गेम्स के शुरुआती दो मुकाबलों से बाहर रह सकती हैं।
क्या है पूरा मामला -
बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच टाई पर खत्म होने के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई। भारतीय कप्तान इस मुकाबले में नाहिद हसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुईं। अंपायर के इस फैसले को लेकर हरमनप्रीत ने मैदान पर ही अपनी नाराजगी को जाहिर करते हुए स्टंप पर अपना बल्ला मार दिया। हरमनप्रीत कौर ने इसके बाद मुकाबले की टाई पर खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन सेरिमनी के दौरान अंपायरों की आलोचना सार्वजनिक तौर पर करते हुए उन्हें अवॉर्ड सेरिमनी में हिस्सा लेने तक की बात कह दी थी। भारतीय कप्तान के इस बयान पर बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना नाराज होकर अपनी टीम वहां से लेकर चली गई थीं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक के मुताबिक उन पर खेल के सम्मान को नुकसान पहुंचाने और मैच अधिकारियों की आलोचना करने के आरोप लगाए गए हैं। उनके खाते में 3 डिमेरिट अंक जोड़े जाएं या 4 यह अभी ये तय किया जाना बाकी है।
Baten UP Ki Desk
Published : 25 July, 2023, 3:59 pm
Author Info : Baten UP Ki