बड़ी खबरें
गोरखपुर में खेल को बढ़ावा देने की दिशा में एक और कदम उठाया गया है। अब यहाँ स्मार्ट सिटी योजना के तहत पहला मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। इस मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को गोरखनाथ मंदिर के पास भाटी विहार कॉलोनी में बनाया जाएगा। जिसका शिलान्यास 23 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनने से क्या लाभ होंगे
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ओलंपिक खेलों के अभ्यास और प्रतियोगिता के लिए हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जिसमें टेबल टेनिस, तैराकी, कुश्ती, बास्केटबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स जैसे खले शामिल किये जायेंगे। इसके अलावा National Centres of Excellence की तलवारबाजी, शूटिंग जैसे कई खेलों की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। खेल परिसर में सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, बास्केटबॉल कोर्ट, इनडोर बैडमिंटन कोर्ट, लॉन टेनिस कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट और टेबल टेनिस कोर्ट का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ-साथ खिलाड़ी भाला फेंक, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद समेत कई दूसरे स्पोर्ट्स कम्पटीशन की भी प्रैक्टिस कर सकेंगे। यहाँ एक मल्टीपरपज हॉल भी बनाया जायेगा। जिसमें स्क्वैश, जिम, जूडो, वेट लिफ्टिंग जैसी खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी। खेल परिसर में 10 मीटर की शूटिंग रेंज बनाई जाएगी जहां खिलाड़ी राइफल और पिस्टल से शूटिंग का अभ्यास कर सकेंगे।
कहाँ बनाया जायेगा
गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने गोरखनाथ मंदिर के पास भाटी विहार कॉलोनी के दो एकड़ जमीन पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने का निर्णय लिया है। विशेषज्ञ फर्मों से बात करने के बाद प्राधिकरण प्रस्ताव बनाकर मंजूरी के लिए शासन को भी भेजा था।
शासन से मिली हरी झंडी
सीएम योगी आदित्यनाथ से हरी झंडी मिलने के बाद अब कॉम्प्लेक्स के शिलान्यास की तैयारी जारी है। जिसके बाद अब 23 जुलाई को शिलान्यास किये जाने की योजना है।
Baten UP Ki Desk
Published : 20 July, 2023, 10:43 am
Author Info : Baten UP Ki