बड़ी खबरें
केसीए यानि कानपुर क्रिक्रेट एसोशियशन की महिला अंडर-19 वर्ग की 2 खिलाड़ियों का चयन बीसीसीआई कैंप के लिए हुआ है। यह प्रशिक्षण कैंप 17 अप्रैल से 11 मई तक चलेगा। यह जानकारी केसीए के महाप्रबंधक दिनेश कटियार ने दी है। उन्होंने बताया कि बीसीसीआई की ओर से जूनियर खिलाड़ियों के खेल को निखारने के लिए बड़े स्तर पर कैंप का आयोजन किया जाता है। इस बार कानपुर से गेंदबाज गरिमा और गेंदबाज क्षमा सिंह का चयन हुआ है। क्षमा सिंह विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश की जोनल एकेडमी में और गरिमा यादव गुरुग्राम में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी।
क्या होता है अंडर 19 वर्ग--
अंडर 19 क्रिक्रेट नियम के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी 19 साल से अधिक नहीं होना चाहिए लेकिन आईसीसी ने वर्ल्डकप को लेकर कुछ अलग नियम बनाएं हैं जिसके मुताबिक वर्ल्डकप में उम्र मायने नहीं रखती क्योंकि इसके लिए अलग से मापदंड हैं। जैसा कि आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्डकप 2023 में आप सभी ने देखा ही होगा जब 19 साल से अधिक उम्र की खिलाड़ी भारत की अंडर 19 वर्ग की कप्तान शेफाली वर्मा ने मैच खेला था। 28 जनवरी 2023 को वो 19 साल की हो गईं थी इसके बावजूद उन्होंने 29 जनवरी 2023 को अंडर 19 वुमेंस टी 20 वर्ल्डकप का फाइनल मैच खेला था। आपको बता दें कि संजू सैमसन ने भी 19 साल की उम्र में अंडर 19 वर्ल्डकप खेल चुके हैं। जैसा की पहले ही बताया जा चुका है कि आईसीसी ने वर्ल्डकप को लेकर कुछ अलग नियम बनाएं हैं।
Baten UP Ki Desk
Published : 18 April, 2023, 9:58 am
Author Info : Baten UP Ki