बड़ी खबरें
प्रदेश में पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल की तर्ज पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की उत्तर प्रदेश क्रिकेट लीग का आयोजन होने जा रहा है। मंगलवार को लीग में शामिल 6 टीमों की फ्रेंचाइजी के लिए बिड निकाली गई। इच्छुक लोग 11 अगस्त तक ₹50 हजार रुपये देकर बिड हासिल कर सकते हैं। टीम की फ्रेंचाइजी के लिए न्यूनतम बेस प्राइज 5 करोड़ है। यूपीसीए 15 अगस्त को सभी बिड के नाम घोषित करेगा। 16 को लखनऊ में बिड नीलामी प्रक्रिया होगी। कानपुर से दो उद्योगपति फ्रेंचाइजी खरीदने का मन बना रहे हैं।
यूपी के छह शहरों की होगी टीम-
उत्तर प्रदेश क्रिकेट लीग t20 में उत्तर प्रदेश के 6 शहरों कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ और नोएडा के नाम पर टीमें होंगी। हर शहर की टीम नीलामी में शामिल होगी। सालाना 100 करोड़ नेटवर्थ रखने वाली फ्रेंचाइजी को 5 साल के लिए मौका मिलेगा।
पूर्व खिलाड़ियों को मिलेगा मौका-
यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी के मुताबिक यूपीसीएल में हर फ्रेंचाइजी को कोच व स्पोर्ट्स स्टाफ भी मिलेगा। पूर्व खिलाड़ियों को इसलिए शामिल किया गया है क्योंकि वह पूर्व क्रिकेटर यहां के खिलाड़ियों स्टेडियम व माहौल को बेहतर जानते हैं। ऐसे में यह पूर्व क्रिकेटर फ्रेंचाइजी को खिलाड़ी चुनने में मदद करेंगे।
कितना होगा खिलाड़ी का बेस प्राइज-
यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि यूपीसीएल में 1 खिलाड़ी का बेस प्राइज ₹25000 रुपये का होगा। खिलाड़ी के घरेलू आईपीएल चैलेंजर ट्रॉफी इंडिया ए, बी के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी कीमत 15 से 20 लाख रुपये तक भी जा सकती है।
Baten UP Ki Desk
Published : 9 August, 2023, 11:37 am
Author Info : Baten UP Ki