बड़ी खबरें
भारत और वेस्टइंडीज के बीच T-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में खेला जाएगा। आज कै मैच में सीरीज बचाने के लिए जीत जरूरी होगी। मैच लॉडरहिल स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर रात 8:00 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम 7:30 बजे होगा। आपको बता दें कि 5 टी-20 की सीरीज में वेस्टइंडीज 2-1 से आगे है। भारत पर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है। टीम को सीरीज में बने रहने के लिए आज का मैच जीतना जरूरी हो गया है।
तिलक और सूर्या पर रहेगा दारोमदार-
आज होने वाले मैच में भारतीय टीम अपने बल्लेबाजों से उम्मीद करेगी, कि वे अच्छा प्रदर्शन करते हुए चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक और जीत से सीरीज बराबर कर सकें। भारत भले ही तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत से सीरीज में बने रहने में कामयाब हुआ है। लेकिन वेस्टइंडीज अब भी सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। मेहमान टीम की बल्लेबाज इकाई को लेकर चिंता अब भी बरकरार है। सूर्यकुमार यादव को पिछले मैच में अपने आक्रामक रवैये की बल्लेबाजी करते हुए देखना काफी सुखद था और तिलक वर्मा ने भी कुछ महत्वपूर्ण रन का योगदान किया था। लेकिन भारत की सलामी जोड़ी का लचर प्रदर्शन जारी रहा। भारत ने ईशान किशन को आराम देकर यशस्वी जायसवाल को टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण कराया था लेकिन लगातार तीसरे मैच में सलामी जोड़ी फिर भी प्रभावित नहीं कर पाई और महज छह रन ही बना सकी। जायसवाल पहले ओवर में ही तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय का शिकार हो गए। पिछले दो मैचों में किशन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए महज पांच और फिर 16 रन बनाए जिससे मध्यक्रम पर दबाव बन गया था।
शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का चलना जरूरी-
आज के इस मैच में भारत ईशान की वापसी कराएगा या नहीं, यह देखना होगा। लेकिन टीम प्रबंधन उम्मीद करेगा कि इस करो या मरो के मैच में सलामी बल्लेबाज ज्यादा असरदार प्रदर्शन दिखाएं। यह जानते हुए कि भारत का निचला क्रम बल्लेबाजी में इतना सक्षम नहीं है, तो इससे शीर्ष पर खेल रहे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बेहद जरूरी है।
विकेटों का शतक पूरा कर सकते हैं चहल-
युजवेन्द्र चहल इस मैच टी20 में अपने 100 विकेट पूरे कर सकते हैं। वह फिलहाल 95 विकेट के साथ इस फॉर्मेट में देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी चहल अच्छी लय में रहे हैं। हालांकि, अधिकतर मुकाबलों में उन्हें अपने चार ओवर का कोटा पूरा करने का मौका नहीं मिला। इस मैच में वह पांच विकेट लेकर अंतरारष्ट्रीय टी20 में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं।
पिच रिपोर्ट-
मैच के शुरू में यहां की पिच बल्लेबाजों की मदद करती है। लेकिन जैसे-आगे बढ़ता है, यह अक्सर धीमी पड़ जाती है। जिसकी पुष्टि इससे होती है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 में से 11 मैचों में जीत हासिल की है। जहां तक वेस्टइंडीज की बात है तो वो 2016 के बाद भारत पर पहली शृंखला जीतने का मौका चूकना नहीं चाहेंगे।
Baten UP Ki Desk
Published : 12 August, 2023, 12:16 pm
Author Info : Baten UP Ki