बड़ी खबरें
पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत पर ठगी के आरोप लगे हैं जिसके चलते उन पर केरल में केस दर्ज हुआ है। केरल के चूंडा के रहने वाले शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि राजीव कुमार और वेंकटेश किनी ने 25 अप्रैल, 2019 से अलग-अलग तारीखों पर उनसे कुल 18.70 लाख रुपए लिए। इन लोगों ने दावा किया है कि वे कर्नाटक के कोल्लूर में एक खेल अकादमी बनाएंगे। राजीव और वेंकटेश की कंपनी में श्रीसंत की हिस्सेदारी है।
किन धाराओं में दर्ज हुआ केस-
शिकायतकर्ता सरीश गोपालन ने कहा कि अकादमी में भागीदार बनने का मौका और लालच दे कर उनसे निवेश कराया गया। श्रीसंत और उनके दो अन्य साथियों पर IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दो बार वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं श्रीसंत-
आपको बात दें कि एस श्रीसंत टी-20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 की विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं। श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी-20 खेले हैं। IPL के 44 मैच में 40 विकेट एस श्रीसंत के नाम हैं।
फिक्सिंग के आरोप में श्रीसंत पर लगा था बैन-
गौरतलब है कि मई 2013 में दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स के दो साथी खिलाड़ियों अजीत चंडिला और अंकित छवन को गिरफ्तार किया था। BCCI ने इसके बाद तीनों खिलाड़ियों को बैन कर दिया था। हालांकि, इन आरोपों के खिलाफ श्रीसंत ने लंबी लड़ाई और साल 2015 में विशेष अदालत ने उन्हें आरोपों से बरी कर दिया था।
Baten UP Ki Desk
Published : 23 November, 2023, 5:01 pm
Author Info : Baten UP Ki