बड़ी खबरें

IPL 2024 के 63वें मैच में आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला, शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच 23 घंटे पहले कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल (ESIC) ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकाली भर्ती, 15 मई 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 23 घंटे पहले गुजरात हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर और अनुवादक की निकाली भर्ती, 26 मई 2024 है आवेदन की अंतिम तारीख 23 घंटे पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने कंसल्टेंट, जूनियर कंसल्टेंट और एसोसिएट कंसल्टेंट के पदों के लिए निकाली भर्तियां, 20 मई 2024 तक कर सकते हैं अप्लाई 23 घंटे पहले सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का जारी किया रिजल्ट, 87.98 फीसदी पास हुए छात्र 21 घंटे पहले लोकसभा के चौथे चरण में 3 बजे तक 52.60 फीसदी मतदान 18 घंटे पहले चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक बंगाल में सर्वाधिक मतदान, जम्मू-कश्मीर में रफ्तार सबसे सुस्त 18 घंटे पहले यूपी में तीन बजे तक 48.41% मतदान, सबसे अधिक धौरहरा तो कानपुर में सबसे कम 16 घंटे पहले काशी पहुंचे पीएम मोदी, मालवीय प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरू किया रोड शो 16 घंटे पहले पीएम के रोड शो में उत्साहित समर्थक, शंख और शहनाई की गूंज 14 घंटे पहले चौथे चरण में शाम 5 बजे तक 62% से ज्यादा मतदान, पश्चिम बंगाल में 75 प्रतिशत से अधिक वोटिंग 14 घंटे पहले

भारत -ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज का पहला मैच आज, भारत के पास ऑस्ट्रेलिया से हार-का बदला लेने का मौका

Blog Image

आज एक बार फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी-20 मैचों की  सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। ये मैच विशाखापत्तनम के डॉ. YS राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू होगा। टॉस 6:30 बजे होगा। अगले साल खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए अब सभी टीमों का फोकस टी-20 पर है। अगर भारत आज का मैच जीत जाता है तो उसकी ऑस्ट्रेलिया पर लगातार तीसरी टी-20  जीत होगी। वहीं मेजबान टीम सीरीज जीत जाती है तो कंगारू टीम पर लगातार तीसरी सीरीज जीत भी होगी। पिछले दो बार 2020 और 2022 में खेले गए सीरीज में भारत को जीत मिली थी। 

हेड टु हेड रिकॉर्ड- 

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच  अब तक टी-20 में 10 सीरीज खेली गई हैं। इसमें पांच में भारत जीता है और दो में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। इसके तीन सीरीज ड्रॉ रही हैं।

सूर्या इस साल के टॉप स्कोरर-

गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया ने कई खिलाड़ियों  को आराम दिया है। इस सीरीज में टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे।  इस साल टी-20 फॉर्मेट में टीम के टॉप स्कोरर सूर्या ही हैं। उन्होंने 11 मैचों में 433 रन बनाए हैं। वहीं टॉप विकेटटेकर अर्शदीप सिंह हैं। उन्होंने इस साल 20 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे भारतीय खिलाड़ी इस साल एक भी टी-20 मैचों का हिस्सा नहीं बने हैं। 

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग 11-

ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो- मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, शॉन एबट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, और तनवीर सांघा।

भारत की बात करें तो- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार।

पिच रिपोर्ट-

आज के मैच में पिच रिपोर्ट की बात की जाए तो, विशाखापत्तनम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार रही है। स्पिनर्स और पेसर दोनों के लिए मददगार साबित होती है। यहां अब तक हुए 3 टी-20 मैच खेले गए हैं। इसमें 1 मुकाबला पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीता है। जबकि 2 मैच में चेज करने वाली टीमों को जीत मिली है। अगर बात स्कोर की करें तो यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 179 रन है, जो भारत ने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। लोवेस्ट स्कोर 82 है, जो श्रीलंका ने 2016 में भारत के खिलाफ बनाया था। इसके साथ ही विशाखापट्टनम में आज मौसम साफ नहीं रहेगा। बादल छाए रहेंगे। बारिश की भी आशंका जताई जा रही है। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें