बड़ी खबरें
आज वीनू मांकड़ का जन्म दिन है। वीनू मांकड़ भारत के महान् क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक थे। उनका का जन्म 12 अप्रैल 1917 को जामनगर, गुजरात में हुआ था। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज वीनू की गिनती भारत के महान ऑलराउंडरों में होती है। 1932 में टेस्ट क्रिकेट का सफर शुरू करने वाली टीम इंडिया को पहली जीत 1952 में मिली थी और इस जीत के नायक बने थे वीनू मांकड़। एक ऑलराउंडर के रूप में उनका प्रदर्शन 1952 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त रहा। टेस्ट मैच के दोनों पारियों में भारत के लिए उन्होंने कमाल की पारी खेली। पहली 72 रन तो दूसरी पारी में उन्होंने 184 रन बनाए। बल्ले के साथ-साथ उन्होंने गेंद के साथ भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में उन्होंने 5 विकेट लेकर अपने प्रतिभा को साबित कर दिया। फिर क्या था यह खिलाड़ी अब देश-विदेश में चर्चित हो गया। वीनू मांकड़ क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल ऑलराउंडरों में से एक थे।न्यूजीलैंड के भारत दौरे के दौरान, वीनू मांकड़ ने चेन्नई में 231 रन बनाए, जो उस समय किसी भारतीय द्वारा टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर था। आज इतने सालों बाद भी बल्लेबाजों को इनके आउट करने के हुनर को याद किया जाता है।
2021 में ICC ने 'हॉल ऑफ फेम' में किया शामिल
बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज को साल 2021 में आईसीसी ने 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल किया। आपको बता दें कि आईसीसी के 'हॉल ऑफ फेम' में जगह पाने वाले वह 7वें भारतीय खिलाड़ी हैं। इससे पहले बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर का नाम इसमें शामिल किया जा चुका है। वीनू मांकड़ ने भारत के लिए 44 टेस्ट मैचों में 31.47 की औसत से 2,109 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने बल्ले से 5 शतक और 6 अर्धशतकीय पारी खेली। इसमें 2 दोहरा शतक भी शामिल है। बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी इस खिलाडी ने कमाल करते हुए 162 विकेट चटकाए थे। वीनू मांकड़ का 61 साल की उम्र में 21 अगस्त,1978 को निधन हो गया। लेकिन उन्हें आज भी टेस्ट क्रिकेट के हीरो के रूप में जाना जाता है।
Baten UP Ki Desk
Published : 12 April, 2023, 5:07 pm
Author Info : Baten UP Ki