बड़ी खबरें

लखनऊ में इंडिया गठबंधन ने की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अखिलेश यादव रहे मौजूद 19 घंटे पहले IRCTC लखनऊ से धार्मिक और हिल स्टेशनों की कराएगा सैर, चार स्पेशल ट्रेनों से कर सकेंगे भ्रमण 19 घंटे पहले 1500 फीट ऊपर से गिराया पोर्टेबल हॉस्पिटल,आगरा में एयरफोर्स का सफल ट्रायल, दुर्गम इलाकों में 8 मिनट में मिलेगा इलाज 19 घंटे पहले 1500 फीट ऊपर से गिराया पोर्टेबल हॉस्पिटल,आगरा में एयरफोर्स का सफल ट्रायल, दुर्गम इलाकों में 8 मिनट में मिलेगा इलाज 19 घंटे पहले श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई आज, ईदगाह कमेटी और वक्फ बोर्ड के वकील रखेंगे दलीलें 19 घंटे पहले यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन का आखिरी मौका आज, ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकतें हैं आवेदन 19 घंटे पहले UPSSSC ने जारी किया वन रक्षक भर्ती परीक्षा शेड्यूल, 709 पदों पर होगी भर्तियाँ 19 घंटे पहले भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय में समर वर्कशॉप आज से शुरू, 2 साल के बच्चों से लेकर 93 वर्ष तक के बुजुर्ग हो सकते हैं शामिल 19 घंटे पहले लखनऊ के नेशनल कॉलेज में 2 नए कोर्स शुरू, होटल और हॉस्पिटल मैनेजमेंट की होगी पढ़ाई 19 घंटे पहले

CM योगी ने यूपी के 2 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार की दी बधाई, एक दिन पहले शमी ने कही थी ये बात...

Blog Image

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा उत्तर प्रदेश के दो खिलाड़ियों (क्रिकेटर मो. शमी और एथलीट पारुल चौधरी) को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के अवसर पर दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी। बता दें कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया है। 

CM योगी ने क्रिकेटर मो. शमी को दी बधाईं-

सीएम योगी ने क्रिकेटर मो. शमी को अर्जुन अवार्ड की बधाई देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि 'राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा आज नई दिल्ली में 'राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2023' के अंतर्गत, 'क्रिकेट विश्वकप 2023' में अपने अद्वितीय प्रदर्शन से विश्व-पटल पर मां भारती को गौरवभूषित करने वाले, उत्तर प्रदेश निवासी प्रख्यात गेंदबाज मो. शमी को प्रतिष्ठित 'अर्जुन पुरस्कार-2023' से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई। आपकी यह अविस्मरणीय उपलब्धि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी।'

CM ने एथलीट पारुल को उज्ज्वल भविष्य की दी मंगलकामनाएं-

इसी तरह सीएम योगी ने एथलीट पारुल चौधरी को पुरस्कार दिए जाने पर लिखा कि 'राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा नई दिल्ली में 'राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2023' के अंतर्गत, एथलेटिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश का गौरव बढ़ाने वाली उत्तर प्रदेश की बेटी पारुल चौधरी जी को 'अर्जुन पुरस्कार-2023' से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई। आप हमारा गौरव हैं। आपके उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं।'

राष्ट्रपति ने 26 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा- 

आपको बता दे कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में 26 खिलाड़ियों और पैरा खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान भारतीय टीम के स्‍टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और एथलीट पारुल चौथरी को भी उनके शानदार प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया है। मोहम्‍मद शमी राष्‍ट्रीय खेल अवॉर्ड में अर्जुन पुरस्‍कार से सम्‍मानित होने वाले भारत के 58वें क्रिकेटर बन गए हैं। 

आर वैशाली और रंकी रेड्डी को मिला अर्जुन पुरस्कार-

राष्ट्रपति भवन में आज 26 खिलाड़ियों और पैरा खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति ने हाल में शतरंज ग्रैंडमास्टर बनीं आर वैशाली को भी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके साथ-साथ राष्ट्रपति ने 24 अन्य खेलों के खिलाड़ियों को भी अर्जुन पुरस्‍कार सौंपा है। इस दैरान बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी को खेल रत्न अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया है। वहीं मोहम्‍मद शमी ने एक दिन पहले ही दिल्‍ली पहुंचकर अर्जुन अवार्ड को लेकर भावुक बयान दिया था। उन्‍होंने कहा कि ये किसी सपने के सच होने के जैसा है। लोगों की पूरी जिंदगी निकल जाती है, लेकिन वह अर्जुन अवार्ड नहीं जीत पाते हैं। इसको लेकर मैं बेहद खुश हूं।

 26 खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित-

आपको बता दें कि अर्जुन पुरस्कार के लिए चुने गए खिलाड़ियों में ओजस प्रवीण देवताले, आदिति गोपीचंद स्वामी, श्रीशंकर पारुल चौधरी, मोहम्मद हुसामुद्दीन, आर वैशाली,  मोहम्मद शमी, अनुश अग्रवाल, दिव्यकृति सिंह, दीक्षा डागर, कृष्ण बहादुर पाठक, सुशीला चानु, पवन कुमार, रितु नेगी, सरीन, पिंकी, ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, ईशा सिंह, हरिंदर पाल सिंह अयहिका मुखर्जी समेत कुल 26 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। जिन्हें राष्ट्रपति ने अर्जुन पुरस्कार से नवाजा है। यह खिलाड़ी तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, शतरंज, क्रिकेट, घुड़सवारी, घुड़सवारी ड्रेसेज, गोल्फ, हॉकी, कबड्डी, खो-खो जैसे खेलों से चुने गए हैं। जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। अर्जुन पुरस्कार भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च खेल सम्मान है। अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक प्रशस्ति पत्र और एक पदक दिया जाता है। 

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें