बड़ी खबरें

ब्राजील दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, जी20 देशों के सम्मेलन में होंगे शामिल, पिछले साल भारत की अध्यक्षता में हुआ था जी20 सम्मेलन 3 दिन पहले स्वदेशी हाइपरसोनिक मिसाइल की हुई सफल टेस्टिंग, 1500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज, साउंड से 5 गुना तेज है इसकी रफ्तार 3 दिन पहले जहरीली हुई गाजियाबाद की हवा,AQI 400 के पार, NCR में ग्रेप-4 लागू, सबसे ज्यादा लोनी इलाका प्रभावित 3 दिन पहले झांसी में 10 बच्चों की मौत के बाद जागा प्रशासन, पूरे यूपी में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 80 अस्पतालों को बंद करने का नोटिस 3 दिन पहले यूपी के 46 स्टेट हाइवे सहित 196 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा, खराब सड़क बनाने वालों पर गाज गिरनी तय 3 दिन पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचा TGT 2013 भर्ती मामला, 6 सप्ताह बाद होगी सुनवाई, चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटित न किए जाने का उठाया गया मुद्दा 3 दिन पहले यूपी बोर्ड 2025 के लिए घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं 3 दिन पहले लखनऊ में लगातार गिर रहा पारा, लालबाग और तालकटोरा में हवा का प्रदूषण खतरनाक, पछुआ हवा ने दूर किया कोहरा 3 दिन पहले लखनऊ के KGMU में जल्द शुरू होगा बोन बैंक, ट्रांसप्लांट मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत,हड्डी के ट्यूमर पर एक्सपर्ट ने दी टिप्स 3 दिन पहले IIT दिल्ली में इंग्लिश लैंग्वेज इंस्ट्रक्टर की निकली भर्ती, एज लिमिट 45 साल, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी 3 दिन पहले

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर, किस टीम का पलड़ा है भारी?

Blog Image

IPL 2024 में आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीमों के बीच मुकाबला होगा। दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने अपने चारों मुकाबले जीते हैं। इस वक्त संजू सैमसन की टीम 8 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है। जबकि गुजरात टाइटंस 5 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ सातवें पायदान पर है। आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? इसके अलावा जानते हैं कि सवाई मानसिंह की पिच किस को फायदा पहुंचाने वाली है...

इन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी टीमें-

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार मैच जीत रही है। जिसके चलते इस टीम में बदलाव के आसार कम नज़र आ रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो यशस्वी जयसवाल और जोस बटलर ओपनर होंगे। इसके बाद संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और शिम्रोन हेटमायर जैसे बल्लेबाज टीम में शामिल रहेंगे। जबकि रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, नांन्द्रे बर्गर, अवेश खान और युजवेंद्र चहल पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी। 

RR की संभावित प्लेइंग इलेवन-

यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, नांन्द्रे बर्गर, अवेश खान और युजवेंद्र चहल।

GT की संभावित प्लेइंग इलेवन-

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, बीआर शरथ (विकेटकीपर), विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन और नूर अहमद।

जानिए पिच का हाल-

आंकड़े पर नज़र डालें तो पता चलता है कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलती है। इसके अलावा यह ग्राउंड बड़ा है, लिहाजा बल्लेबाजों के लिए बाउंड्री पार आसान नहीं होगा। इस पिच पर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। साथ ही तेज गेंदबाजों के अलावा स्पिनरों को पिच से मदद मिलती है। इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 161 रन है।

किस टीम का पलड़ा है भारी?

आइए यह भी जानने की कोशिश करते हैं कि इस समय किस टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। अब तक इस सीजन की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन शानदार रहा है। संजू सैमसन की टीम ने अपने चारों मैच जीते हैं। इस टीम के गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया है। वहीं, दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ें देखें तो भी राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी है।  अब तक दोनों टीमों का 4 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें संजू सैमसन की टीम ने 4 बार बाजी मारी है, जबकि गुजरात टाइटंस महज 1 बार जीत हासिल कर सकी है। इस लिहाज से राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है।

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें