बड़ी खबरें

'धार्मिक मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी सरकार', वक्फ बिल पर बोले रिजिजू 14 घंटे पहले हार्वर्ड विवि में पढ़ाई जाएगी महाकुंभ की केस स्टडी, देश-दुनिया के 26 संस्थान इस आयोजन पर कर रहे अध्ययन 14 घंटे पहले भारत 100 तो कनाडा व जापान अमेरिकी चीजों पर लगाते हैं 300 से 700% तक टैरिफ 14 घंटे पहले 'मोदी भू-राजनीतिक माहौल में सबसे अहम खिलाड़ी', चिली के राष्ट्रपति ने पीएम की तारीफ में खूब पढ़े कसीदे 14 घंटे पहले

ICC रैंकिंग में बड़ा बदलाव, रवि बिश्नोई बने नंबर 1 बॉलर

Blog Image

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4–1 से हराकर अपने नाम कर लिया। पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। सूर्या एंड कंपनी ने इस जीत के साथ ही वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार का हिसाब भी चुकता किया और ICC रैंकिंग में भी अपना दबदबा बनाने में सफल रहे।

आईसीसी रैंकिंग में भारतीयों का बोलबाला-

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के बाद अब आईसीसी ने टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। जिसमें भारतीय प्लेयर्स की रैंकिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। दाएं हाथ के भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई दुनिया के नंबर 1 टी20 गेंदबाज बन गए हैं। आपको बता दें इससे पहले रवि बिश्नोई 19 वे पायदान पर थे। इस मामले में उन्होंने अफगानिस्तान के राशिद खान को पछाड़ दिया। वहीं, टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों में टॉप पर सूर्यकुमार यादव काबिज हैं। 

रवि बिश्नोई को मिला मेहनत का फल-

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया था, क्योंकी उन्होंने पूरी सीरीज में कुल 9 विकेट झटके थे। रवि बिश्नोई दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने राशिद खान को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले  राशिद खान पहले स्थान पर काबिज थे।  वहीं अब राशिद खान दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। तीसरे स्थान पर आदिल राशिद और वानिंदु हरंगा हैं और पांचवें स्थान पर महीश तीक्षणा हैं।

 

अन्य ख़बरें

संबंधित खबरें